Home Entertainment आलिया ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए नीतू कपूर से नहीं ली सलाह, अब सास ने दिया ये जवाब

आलिया ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए नीतू कपूर से नहीं ली सलाह, अब सास ने दिया ये जवाब

0
आलिया ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए नीतू कपूर से नहीं ली सलाह, अब सास ने दिया ये जवाब

[ad_1]

आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू पर नीतू कपूर का रिएक्शन: एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kappor) फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के साथ ही नीतू लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं और फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. हाल ही में नीतू कपूर से एक इंटरव्यू में नई बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर कई सवाल किए गए. एक सवाल में नीतू से आलिया के हॉलीवुड प्रोजेक्ट (Alia Bhatt Hollywood Project) के बारे में पूछा गया, नीतू ने इसका ऐसा जवाब दिया कि वो चर्चा में आ गईं.

इंटरव्यू में नीतू से पूछा गया कि, क्या आलिया भट्ट ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘हार्ट ऑफ स्टॉन’ साइन करने से पहले उनसे सलाह ली थी. इस सावल का जवाद देते हुए नीतू कपूर ने कहा-‘ आज के बच्चे किसी से पूछते नहीं है और वो भी नई-नई बहू है. वैसे भी यह उनकी जिंदगी है. अगर वो मैनेज कर सकते हैं, तो हॉलीवुड में करे, बॉलीवुड में जाए , बस दोनो खुश हैं.’

वैसे नीतू हमेशा ही आलिया की तारीफ करती नजर आईं है. उन्होंने कहा कि आलिया के आने से रणबीर कपूर में भी काफी बदलाव आया है और वो रणबीर को बहुत प्यार करती हैं. आलिया इन दिनों लंदन में हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘आर्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं. इसमें आलिया Gal Gadot के साथ नजर आएंगी. हाल ही में आलिया शूटिंग से ब्रेक लेकर मुंबई पहुंचीं. उन्होंने रणबीर कपूर की फैमली के साथ डिनर भी किया.

बात करें नीतू कपूर के वर्कफ्रंट की तो वह फिल्म जुग जुग जियो में अनिल कपूर (Anil Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ नजर आएंगी. फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day: आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा तक… ये एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए करती हैं रोजाना योग

Alia bhatt: हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग के बीच वक्त निकालकर रणबीर कपूर की फैमिली के साथ डिनर पर पहुंची आलिया भट्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here