Home Entertainment आमिर खान ने क्यों कहा करीना कपूर ‘भाग जाएगी’, आखिर किस बात का सता रहा है डर!

आमिर खान ने क्यों कहा करीना कपूर ‘भाग जाएगी’, आखिर किस बात का सता रहा है डर!

0
आमिर खान ने क्यों कहा करीना कपूर ‘भाग जाएगी’, आखिर किस बात का  सता रहा है डर!

[ad_1]

लाल सिंह चड्ढा गीत बीटीएस वीडियो: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं. काफी समय बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और आमिर खान की जोड़ी दर्शकों को पर्दे पर देखने को मिलेगी. इन सब के बीच ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सेट से एक वीडियो सामने आया, जिसमें आमिर खान को डर सता रहा है कि करीना भाग जाएगी.

दरअसल, फिल्म लाल सिंह चड्ढा का एक नया गाना रिलीज होने वाला है. गाने की रिलीज से पहले करीना कपूर ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में करीना कपूर खान गाने का म्यूजिक गुनगुनाते हुए नजर आ रही हैं और फिर कहती हैं आई लव दिस सॉन्ग…फिर अगले ही फ्रेम में आमिर खान अपने टीम मेंबर के साथ एक डार्क रूम में बैठे नजर आ रहे हैं.

आमिर खान अपने फोन में उसी गाने के म्यूजिक को बजाते हुए मेंबर्स से बोलते दिख रहे हैं कि ये गाना सुनकर करीना ने बोला- ये गाना दशक का बेस्ट गाना है. अब अगर वह इस रिकॉर्डिंग को सुनेगी, तो हमारी हीरोइन भाग जाएगी !… यह म्यूजिक लाल सिंह चड्ढा के ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ (Phir Na Aisi Raat Ayegi) गाने का है. मेकर्स ने इस गाने का एक BTS वीडियो शेय़र किया है.


आमिर खान ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेय़र करते हुए आमिर खान ने लिखा है- ‘आप इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना करीना कपूर खान करती हैं!’ बता दें कि गाना कल 24 जून की रात 11 बजे रिलीज होगा

Mahira Sharma On TV Serial: टीवी पर ऐसे सीन करने से माहिरा शर्मा ने किया साफ इनकार, बोलीं ‘मैं इसके खिलाफ हूं…’

Karan Tejasswi Video: करण कुंद्रा ने ‘लड्डू’ तेजस्वी के साथ शेयर की क्यूट मूमेंट्स की वीडियो, फैंस बोले- ‘कितने प्यारे हैं’



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here