[ad_1]
आधी पिनिसेट्टी-निक्की गलरानी वेडिंग: तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आधि पिनिसेट्टी (Aadhi Pinisetty) और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस निक्की गलरानी (Nikki Galrani) ने कुछ समय पहले पारंपरिक शादी की थी और अब दोनों की रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
साल 2006 में तेलुगु फिल्म ‘ओका वी चित्रम’ से डेब्यू करने वाले आधि पिछले काफी समय से ‘डार्लिंग’ की अभिनेत्री निक्की गलरानी को डेट कर रहे थे. दोनों ने 18 मई 2022 को चेन्नई में पारंपरिक अंदाज में शादी की थी, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी थी.
अब कपल ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में कपल ने लिखा है, “प्यार और सकारात्मकता का हर हिस्सा हम पर बरसा है, जिसे हम एक आशीर्वाद मानते हैं. इस यात्रा में हिस्सा बनने के लिए हम आप सभी के आभारी हैं. प्यार और रोशनी. निक्की और आधि.” आधि व्हाइट कलर के सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, व्हाइट कलर के गाउन में निक्की भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इससे पहले, आधि और निक्की ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में निक्की दुल्हन के अवतार में कमाल की लग रही थीं, जबकि ट्रेडिशनल लुक में आधि भी किसी से कम नहीं लग रहे थे.
प्रोफेशनल फ्रंट पर एक नजर डालें तो, आधि ‘गुड लक साखी’, ‘मरागधा नानायम’, ‘यागवरयिनम ना काक्का’ और ‘वैशाली’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं, निक्की गलरानी ने ‘मरागधा नानायम’, ‘यागवरयिनम ना काक्का’, ‘चार्लिन चैपलिन 2’, ‘की’ और ‘इडियट’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
[ad_2]
Source link