Home Entertainment आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म OM: द बैटल विदिन का ट्रेलर रिलीज

आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म OM: द बैटल विदिन का ट्रेलर रिलीज

0
आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म OM: द बैटल विदिन का ट्रेलर रिलीज

[ad_1]

ओम द बैटल इन ट्रेलर: आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म OM: द बैटल विदिन का ट्रेलर 10 जून को रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर (Film OM The Battle Within Trailer) में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म में आदित्य के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में आदित्य के साथ-साथ संजना भी एक्शन करती दिखेंगी. आपको बता दें, कि ‘ओम’ संजना की पहली एक्शन (Action Thriller Film) फिल्म है. वैसे भी यह है तो साफ है की कपिल वर्मा (Kapil Verma) के निर्देशन में बनी फिल्मों में पावरफुल स्टंट और भारी-भरकम एक्शन सीक्वेंस होते हैं.

फिल्म में आदित्य को अपने पिता को बचाने और अपना नाम साफ करने के मिशन पर एक सुपरसॉल्जर के रूप में दिखाया गया है. और संजना सांघी खुद एक सैनिक के रूप में को-एक्टर हैं. कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रकाश राज, आशुतोष राणा और प्राची शाह भी लीड रोल में हैं.


ट्रेलर में क्या देखने को मिलेगा
फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत जैकी श्रॉफ के साथ होती है जो न्यूक्लियर टेस्ट और उसकी जरूरत के बारे में बताता है. फिर जैकी श्रॉफ का किडनैप हो जाता है. एक न्यूज बुलेटिन में पूछा जाता है कि क्या उनका अपहरण किया गया है या उनकी किसी इंटरनेशनल पावर के साथ मिली भगत है. आशुतोष राणा फिर एक वॉयस-ओवर में कहते हैं, “इस मिशन को केवल एक योद्धा ही पूरा कर सकता है, और उसका नाम ओम है.” ट्रेलर में आदित्य रॉय कपूर को उनके रैम्बो जैसे अवतार में टिट्युलर सिपाही के रूप में दिखाया गया है.

ज़ी स्टूडियोज, शायरा खान और अहमद खान (Ahmed Khan) द्वारा निर्मित, फिल्म ‘ओम: द बैटल विदिन’ 1 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बात करें आदित्य रॉय कपूर की तो वह इससे पहले ‘ओके जानू’ (OK Jaanu), ‘फितूर’ (Fitoor), ‘आशिक़ी 2’, डियर जिंदगी (Dear Zindagi) जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का परिचय दे चुके हैं.

ये भी पढ़े
Anushka Sharma ने बेटी वामिका से किया खास प्रॉमिस, विराट कोहली के साथ मालदीव से शेयर किया फोटो

777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया ‘ए मस्टवाच’, कहानी ने जीत लिया दिल



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here