Home Entertainment आजमा ने मारा अली को ताना, कहा – बीवी की वजह से मिल गया शो वरना तुम्हारा करियर….

आजमा ने मारा अली को ताना, कहा – बीवी की वजह से मिल गया शो वरना तुम्हारा करियर….

0
आजमा ने मारा अली को ताना, कहा – बीवी की वजह से मिल गया शो वरना तुम्हारा करियर….

[ad_1]

लॉकअप में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री मारने वाली आजमा फल्लाह हर रोज किसी ना किसी से पंगा लेती नजर आती हैं. आज आजमा के निशाने पर आए सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट. अली से पंगा लेते हुए आजमा ने उनके और सारा के रिश्ते पर तीखे बोल तो बोले ही साथ ही उनके करियर पर भी सवाल उठा दिए. कंगना रनौत का शो लॉकअप दिन पर दिन और भी मजेदार होता जा रहा है. शो में वाइल्ड कार्ड बनकर आए यह कंटेस्टेंट शो में तीखी मिर्ची का छौंक लगाते दिख रहे हैं. जहां आजमा जिन्हें प्यार से लोग चुटकी बुलाते हैं. वह कभी किसी की पर्सनल जिंदगी पर वार करती नजर आती हैं, तो किसी पर थूकती तो कभी पानी डालती दिखाई देती है.

छोटी सी आजमा ने कैदियों का जीना हराम कर दिया है. घर में कोई एक-दो ही शख्स बचे होंगे जिससे आजमा ने पंगा नहीं लिया होगा.ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें आजमा अली के साथ जुबानी जंग करती नजर आ रही है. आजमा अली को कहती दिखती हैं कि तुम इस शो में अपनी एक्स पत्नी के नाम पर ही आए हो, वरना तुम्हारा करियर तो खत्म हो चुका था.

तो वही आजमा फल्लाह की इस बात से गुस्साए अली मर्चेंट उनको अपना काम गिनवाने लगते हैं और आजमा से कहते हैं कि- तू मेरा जितना एक परसेंट भी काम कर ले तो तुझे मान जाऊंगा.. तुम जैसों को तो मेरे शो में एंट्री भी नहीं मिलती… तुम्हें जो बोलना है बोलो मैं अपनी इंडस्ट्री में और अपने काम में बहुत आगे हूं.

आजमा की इन हरकतों की वजह से मंदाना करीमी और जीशान खान भी उनसे परेशान हो चुके हैं. आजमा फल्लाह जहां मंदाना करीमी के ऊपर बार-बार पानी फेंकती नजर आई हैं. तो वही उन्होंने एक दफा जीशान के बिस्तर पर थूक डाला था.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here