
[ad_1]
मलाइका अरोड़ा का तलाक उनके लिए मुश्किल दौर: टेकनिकल तौर पर समाज भले ही आगे निकल गया हो, लेकिन जब बात किसी तलाकशुदा महिला की जिंदगी की आती है, तो लोगों की सोच वही पुराने ख्यालातों वाले होते हैं कि एक महिला चाहे शादी में खुश हो न हो पर उसकी जुबान पर तलाक का नाम नहीं आना चाहिए. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी इस फेज से गुजर चुकी हैं. अब हाल ही में उन्होंने ऐसे मुद्दों पर खुलकर बात की है और अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया ट्रोलिंग्स पर बोलीं मलाइका
इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि, मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी चाल, ड्रेसिंग सेंस, अरबाज खान से तलाक और अर्जुन कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही ट्रोल होती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अब अपना एक्सपीरियंस बताया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज की महिलाओं को अपने लिए अच्छी चीजों के बारे में मजबूती से खड़े होना चाहिए और अपनी बात को दृढ़ता से कहना चाहिए. आज के समय में, तलाकशुदा महिलाओं, सिंगल माता-पिता को वास्तव में हीन भावना से देखा जाता है. बहुत आलोचना होती है. कोई न कोई किसी भी तरह का कमेंट करता है और मुझे लगता है हमें इसे बदलने की जरूरत है’.
अरबाज से तलाक के बाद बुरे दौर से गुजरी थीं मलाइका
मलाइका और अरबाज आज भले ही अपने बीचे के मनमुटाव को भुला चुके हैं, लेकिन तलाक लेते समय मलाइका मन ही मन कई सवालों से जूझ रहीं थीं. मलाइक कहती हैं, ‘मैं अपने पर्सनल स्ट्रगल से गुजरी. मैंने तलाक लिया. मुझे फैमिली प्रेशर झेलना पड़ा. मैं सोचती थी मेरा बच्चा इससे कैसे डील करेगा. मैं इसे कैसे झेलूंगी. समाज का क्या रुख होगा’. बताते चलें कि मलाइका और अरबाज ने साल 2017 में एक दूसरे स तलाक लिया है. दोनों का एक बेटा अरहान भी है.
मलाइका का कहना है कि वो पल उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों में से एक था, क्योंकि इसमें सिर्फ वो शामिल नहीं थीं. मलाइका और अरबाज के तलाक में उनकी फैमिली, बच्चा और कई चीजें शामिल थीं.
समाचार रीलों
अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं मलाइका
अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइक अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने खुलकर लोगों के सामने अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया है. मलाइका और अर्जुन बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं. दोनों को अक्सर एक साथ पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है. फैंस अब इनकी शादी की खबर का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- HanuMan का टीजर देख लोगों के निशाने पर आई ‘आदिपुरुष’, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है Prabhas की फिल्म
[ad_2]
Source link