Home Entertainment अमीरी की हद पार करते दिखे किरण खेर और बादशाह, 5 किलो का हार और सिंगर की जींस देख शिल्पा हैरान !

अमीरी की हद पार करते दिखे किरण खेर और बादशाह, 5 किलो का हार और सिंगर की जींस देख शिल्पा हैरान !

0
अमीरी की हद पार करते दिखे किरण खेर और बादशाह, 5 किलो का हार और सिंगर की जींस देख शिल्पा हैरान !

[ad_1]

रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ शो पिछले काफी समय से दर्शकों को नए-नए टैलेंट से मिलवाने के साथ-साथ उनको एंटरटेन भी करता आ रहा है. शो किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और सिंगर बादशाह और मनोज मुंतशिर लीड बतौर जज में नजर आ रहे हैं. इस बीच शो के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी किरण खेर और बादशाह की अमीरी को देख हैरान नजर आ रही हैं.

दरअसल, ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के ब्रेक टाइम पर अक्सर शिल्पा शेट्टी सभी जज के साथ मस्ती करती नज़र आती हैं. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी किरण खेर को देखते हुए कहती हैं- ये दृश्य इंडियाज गॉट टैलेंट. फिर किरण खैर की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं. ये अमीरी हद है ये देखिए ढाई किलो का हार पहना हुआ है. इस पर किरण कहती हैं ये पांच किलो का है, पहन के दिखाओ.


इस पर बादशाह कहते हैं सनी देओल पाजी के दोनों हाथ पहन लिए आपने. फिर शिल्पा बादशाह की जींस की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि ये है अमीरी की हद ये इंसान लेंम्बोर्गिनी खरीदने के बाद इनको पैंट पर भी अमीरी लिखने की जरूरत है. फिर किरण खैर बादशाह के जींस के फटे हुए स्टाइल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि ये गरीबी है फटी हुई जींस पहनी है…इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर जजों का ये फनी मूमेंट उनके फैन्स भी खूब एंजॉय कर रहे हैं, तभी कुछ ही देर में इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

रियलिटी शो के मंच पर यूनिवर्स सुंदरी हरनाज़ सिंधू की धमाकेदार एंट्री, कंटेस्टेंट संग डांस कर लगाई स्टेज पर आग !

इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर जॉन अब्राहम को लगा इस बात से डर , शिल्पा शेट्टी की भी निकली चीख…



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here