Home Entertainment अमिताभ बच्चन ने KBC में पूछा 2000 के नोट में चिप को लेकर सवाल, कंटेस्टेंट का जवाब हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन ने KBC में पूछा 2000 के नोट में चिप को लेकर सवाल, कंटेस्टेंट का जवाब हुआ वायरल

0
अमिताभ बच्चन ने KBC में पूछा 2000 के नोट में चिप को लेकर सवाल, कंटेस्टेंट का जवाब हुआ वायरल

[ad_1]

अमिताभ बच्चन केबीसी 14 नया प्रोमो: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिर से जल्द ही आपके घर में टीवी पर नजऱ आने वाले है. अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो शुरू होने से पहले ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस बिग बी को फिर के KBC के साथ टीवी पर देखने के लिए एक्साइटेड है. अब शो के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बी एक बार फिर से हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसवीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्वीट हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन एक गुड्डी नाम की एक कंटेस्टेंट से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. बिग बी पूछते हैं कि इनमें से किसके पास GPS तकनीक है? A) टाइपराइटर, B) टेलीविजन, C) सैटेलाइट और  D) ₹2000 का नोट…

महिला सवाल सुनते ही विकल्प डी 2000 का नोट चुन लेती है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन बताते हैं आपका जवाब गलत है. इस पर वो महिला कहती है कि मैंने ये समाचार चैनल पर देखा है. फिर बिग बी जवाब देते हुए कहते हैं कि नहीं नहीं हो सकता है उनकी गलती हो, लेकिन नुकसान तो आपका हो गया न’ फिर अमिताभ आगे कहते हैं ज्ञान मिले तो बटोर लो लेकिन पहले टटोल लो.


KBC 2022 का यह प्रोमो वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेय़र करते हुए मेकर्स ने कैप्शन ने लिखा है – हम सभी ऐसे एक आदमी को जरूर जानते हैं जो ऐसी असत्यापित सनसनीखेज खबर सुनता है! कमेंट में उन्हें टैग करें और उन्हें बताएं कि ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो…

Kimi Katkar: जानिए अब कहां हैं ‘जुम्मा चुम्मा’ गर्ल, इस फिल्म की रिलीज के बाद रातोंरात बन गई थीं स्टार!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद मेकर्स दिव्यांका त्रिपाठी को बनाना चाहते थे दयाबेन, इस वजह से नहीं बन पाई बात



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here