Home Entertainment अमिताभ बच्चन अपनी एक Unseen Photo शेयर कर बोले- ‘हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा’

अमिताभ बच्चन अपनी एक Unseen Photo शेयर कर बोले- ‘हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा’

0
अमिताभ बच्चन अपनी एक Unseen Photo शेयर कर बोले- ‘हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा’

[ad_1]

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्मों का प्रमोशन हो या फिर अपनी या अपनी फैमिली की बात, आए दिन फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करते रहते हैं. कई बार अपनी पुरानी फिल्मों या यंग एज की तस्वीरें शेयर कर बीते दिनों को याद करते रहते हैं. लेकिन 79 साल के बिग बी ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट कर फैंस को चकरा दिया है तो अपने नाना से नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) इम्प्रेस हो गईं.

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर के सेम सूट में यंग एज वाली और लेटेस्ट की दो तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों में कपड़ा और स्टाइल सेम हैं, बैठने का अंदाज सेम टू सेम है सिर्फ उम्र का अंतर दिख रहा है. एक में क्लीन शेव हैं तो दूसरे में दाढ़ी के साथ आंखों पर चश्मा लगा है. तस्वीर पर फैंस जमकर बिग बी की तारीफ कर रहे हैं और एक यूजर ने तो फोटो की सच्चाई भी बता दी.

बिग बी ने लिखा ‘बदल गया है जीवन सारा’
इस तस्वीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने बताने की कोशिश की है कि उन्हें पूरा एहसास है कि अब वह उम्र के एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां सब कुछ होने के बाद भी सब कुछ पहले जैसा नही हैं. कैप्शन में लिखा ‘और वे मुझसे सोशल मीडिया पर कहते हैं कुछ नहीं बदला. अब आंखों की कमजोरी की रिस्पॉसबिलिटी तो हम ले नहीं सकते ?? हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा’.

(फोटो क्रेडिट: अमिताभ बच्चन/इंस्टाग्राम)

नातिन नव्या नवेली नंदा को आया अमिताभ पर प्यार
अमितभ बच्चन  के इस पोस्ट और तस्वीर पर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने प्यार जताया है. वहीं एक फैन ने लिखा ‘आप रॉकस्टार हैं बॉस’. एक ने फनी कमेंट करते हुए कहा कि ‘बहुत डाउन टू अर्थ हो अंकल आप. उतना पुराना सूट अभी तक पहना हुआ है’. वहीं एक ने हौसला बढ़ाते हुए लिखा ‘और चार चांद लग गए हैं’, तो दूसरे ने लिखा ‘एज बढ़ गई है और कुछ नहीं बदला सर’. एक ने इस फोटो का राज खोलते हुए लिखा ‘इसे फोटोशॉप कहते हैं.

ये भी पढ़िए-ऐश्वर्या राय संग अभिषेक बच्चन-आराध्या की तस्वीर शेयर कर अमिताभ बच्चन हुए खुश, फैंस पूछ रहे क्या प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस?

अमिताभ बच्चन आज भी समय के साथ कदमताल करते नजर आते हैं. सदी के महानायक जल्द ही ‘गुडबॉय’, ‘ऊंचाई’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

टैग: Amitabh bachchan, नव्या नवेली नंदा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here