Home Entertainment अपने लाडले Taimur के साथ कुछ इस तरह वैलेंटाइन डे मना रहे हैं Saif Ali Khan और Kareena Kapoor

अपने लाडले Taimur के साथ कुछ इस तरह वैलेंटाइन डे मना रहे हैं Saif Ali Khan और Kareena Kapoor

0
अपने लाडले Taimur के साथ कुछ इस तरह वैलेंटाइन डे मना रहे हैं Saif Ali Khan और Kareena Kapoor

[ad_1]

Valentines Day 2022: दुनिया भर में आज वैलेंटाइन डे की धूम है और तमाम लोग अपने पार्टनर्स के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड के छोटे नवाब तैमूर के लिए भी आज का दिन बेहद खास है. जहां लव बर्ड्स आज का दिन एक दूसरे के लिए कुछ स्पेलशल कर के सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले तैमूर अली खान को भी अपनी वैलेंटाइन मिल गई है और यह दिलाने में उनकी मदद की है उनके सुपर कूल डैड सैफ ने.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें तैमूर चॉकलेट आइसक्रीम का मजा लेते दिखाई पड़ रहे हैं. हाथ में चॉकलेट थामे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की खुशी का ठिकाना नहीं है. वह अपने पापा सैफ अली खान के साथ सेल्फी क्लिक करवाते दिखाई पड़ रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं, सैफ जहां काफी सीरियस एक्सप्रेशन्स दे रहे हैं वहीं तैमूर काफी मसखरे लग रहे हैं.




इस तस्वीर को करीना कपूर ने शेयर किया है. अब बच्चों के लिए प्यार और मोहब्बत तो उनकी फेवरेट आइसक्रीम और चॉकलेट्स ही होती हैं. ऐसे में अपने लाडले को उनकी वैलेंटाइन (Taimur’s Valentine) से मिलवाकर जाहिर है सैफ और करीना (Kareena Kapoor) के लिए भी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन मुकम्मल हो गया होगा.

साथ ही नन्हें तैमूर की झलक पाकर उनके फैंस का भी दिन बन गया होगा. तस्वीर पर कुछ ही देर में 2 लाख से ऊपर लाइक्स आ चुके हैं. मालूम हो कि सैफ और करीना की शादी को 9 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. शादी के चार साल बाद इनके बड़े बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ, जबकि पिछले साथ की शुरुआत में दोनों दूसरी बार एक बेटे जहांगीर के माता-पिता बने हैं.

यह भी पढ़ें – Valentine Day National: Malaika Arora ने Arjun Kapoor को खास अंदाज में किया वैलेंटाइन डे विश, कह डाली दिल की बात

Rashmika Mandannna Interview: ये है रश्मिका मंदाना के स्माइलिंग फेस का राज, कहा था- कुछ भी हो जाए लेकिन…



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here