Home Entertainment अपने ऊपर लगे झूठे आरोप का ‘विभूति’ लेंगे ‘तिवारी’ से इस तरह बदला, आगे क्या होगा?

अपने ऊपर लगे झूठे आरोप का ‘विभूति’ लेंगे ‘तिवारी’ से इस तरह बदला, आगे क्या होगा?

0
अपने ऊपर लगे झूठे आरोप का ‘विभूति’ लेंगे ‘तिवारी’ से इस तरह बदला, आगे क्या होगा?

[ad_1]

‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. ‘भाबी जी घर पर हैं’ के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), ‘अंगूरी भाबी’ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाबी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. भाबी जी घर पर हैं के 24 फरवरी के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए…

आज के एपिसोड में हमने देखा कि तिवारी अम्माजी से पूछता है कि क्या वो अंगूरी को बता दे कि विभूति हत्या के आरोप में जेल में बंद है. अम्माजी कहती हैं ठीक है, लेकिन याद रखना कि वो सिर्फ एक टोटका था. इस पर विभूति कहता है अम्मा तुम चिंता ना करो. तभी अंगूरी उनके पास आती है और कहती है कि मैने विभूति को हर जगह ढूंढा लेकिन वो नहीं मिले. इस पर तिवारी अंगूरी को बताते हैं कि विभूति जी एक भिखारी के हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. इस पर अंगूरी कहती है वो ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्य़ोंकि वो खुद ही बहुत डरपोक हैं.

उधऱ विभूति को जेल में एक हफ्ता बीत जता है. विभूति हप्पू सिंह से कहता है कि आपने मुझे पिछले एक हफ्ते से फंसाया है, बिना किसी गलती के, इस शहर में निर्दोष लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. तभी तिवारी जी थाने में आते हैं और कहते हैं कि  मेरा मुवक्किल विभु सही है और मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है जो यह साबित करता है कि विभूति जी निर्दोष हैं. हप्पू सीसीटीवी फुटेज देखता है और कहता है कि तुम सही हो, विभु आजाद है और वह अपना फोन मांगता है और चला जाता है. विभूति के जाते ही तिवारी और हप्पू एक दूसरे को हाई फाइव करते हैं.


इसके बाद विभूति टमाटर खरीदता है. वहीं सामने खड़े प्रेम, मास्टर और  गुप्ता उसे दोष देते हैं विभूति को कातिल कहकर उसका अपमान करते हैं.उधर सक्सेना के घर में बार पार्टी करते हुए तिवारी, टीलू, मलखान, हप्पू सभी जश्न मनाते हैं. तिवारी जी सभी को उनके हिस्से के पैसे देते हैं. पार्टी में मस्ती करते हुए तिवारी कहता है कि सिर्फ हप्पू सिंह ही मेरा दोस्त है और सक्सेना सब कुछ सुन रहा होता है. उधर विभूति सैलून जा रहा होता है तभी सक्सेना जी उसके पास आते है और सब कुछ बता देते हैं कि कैसे उन्हें फंसाया गया था और इसमें कौन-कौन शामिल था.

आगे क्या होगा?
आगे के एपिसोड में हम देखेंगे कि विभूति को पता चल जाएगा कि उसे झूठे आरोप में फंसाया गया है. इसके बाद विभूति तिवारी के नाक में दम करना शुरू कर देता है. यहां तक की तिवारी की बेडरूम वाली बालकनी पर चढ़कर न्याय वाले गाने गाता है. उधर अनीता विभूति से कहती है कि तुम्हें इस अवतार में देख मेरे इन्वेस्टर डील कैंसल कर देंगे.

पिरामिड के सामने अंग्रेजी बीट पर हिना खान ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख थक नहीं रहे फैन्स

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह संग रिलेशन में रहते हुए जब पवन सिंह ने कर ली थी दूसरी शादी और …



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here