[ad_1]
अनिल कपूर करियर स्टोरी: झकास अनिल कपूर एक ऐसे बेहतरीन एक्टर हैं, जिनके साथ आज भी हर एक एक्ट्रेस काम करने की इच्छा रखती है. अपनी उम्र से आधी उम्र के दिखने वाले अनिल कपूर वाकई में एक ऐसे मेगास्टार हैं जिन्हें आज के युवा एक्टर भी टक्कर देने से डरते हैं. अनिल कपूर के बेहद अच्छे पिता, पति, बेटे और सभी के चहेते एक्टर हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं अनिल की लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट…
फिल्म हम पांच से जुड़ा एक किस्सा
ये बात है उस समय कि जब अनिल का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. यह बात है फिल्म ‘हम पांच’ की जिसके निर्माता थे बोनी कपूर. बोनी की पहली फिल्म ‘हम पांच’ के सेट पर तय हुआ कि अनिल एक बेहतर एक्टर भी बन सकते हैं. ये बात उस समय की है जब फिल्म ‘हम पांच’ की शूटिंग बैंगलोर से दूर मेलकोट नाम के एक गांव में होना तय हुई.
बोनी कपूर पर प्रेशर
संजीव कुमार, नसीरुद्दीन शाह, दीप्ति नवल, अमरीश पुरी, शबाना आजमी, राज बब्बर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई उम्दा कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए गांव पहुंच चुके थे. बोनी को इस फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. बोनी के ऊपर अपने पिता के बैनर को बचाने की पूरी जिम्मेदारी थी और इसके साथ ही था फिल्म को सुपरहिट बनाने का प्रेशर. उस समय बोनी के पिता फिल्मों में काफी गहरे नुकसान से गुजर रहे थे.
एक भरोसेमंद और विनम्र इंसान की खोज
बोनी को अपनी इस पहली निर्मित फिल्म के लिए एक ऐसे शख्स की जरूरत थी, जो भरोसेमंद होने के साथ-साथ विनम्र भी हो. मेलकोट गांव में वैसे तो कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन बोनी एक ऐसे निर्माता बनना चाहते थे जो हरएक चीज का ख्याल रखें, ताकि सभी स्टार्स कम्फर्टेबल फील करें. इसलिए बोनी ने गांव में कोई सुविधा ना होते हुए भी बेहतरीन सुविधाएं पूरी टीम के लिए मुहैया करवाईं. जिसमें 24 घंटे बिजली, गर्म और ठंडा पानी. बात करने के लिए एसटीडी सुविधाएं तक शामिल थीं. लेकिन उन्हें एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जो उनके हरएक काम को बखूबी से संभाल सके. जो सभी कलाकारों की सुविधाओं के साथ-साथ दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार भी रखता हो. उन्हें ये सभी खूबियां केवल एक ही शख्स में नजर आई और वह थे अनिल कपूर.
अनिल में पाया भरोसेमंद इंसान
बोनी को अपने छोटे भाई में वह जिम्मेदार इंसान नजर आया. उस समय अनिल बॉलीवुड फिल्मों में एक अच्छे ब्रेक का इंतजार कर रहे थे. अनिल को फिल्म की पूरी टीम के साथ मेलजोल करने में काफी कम समय लगा. वहां पर मौजूद हर एक शख्स हर एक एक्टर अनिल से काफी खुश था. उनमें से तो कुछ ने बोनी के सामने अनिल की तारीफों के पुल तक बांध दिए थे, और कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि आने वाले समय में अनिल एक बेहतर अभिनेता के रूप में ऊभरेंगे. लेकिन लोगों की इन बातों को बोनी बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि उस समय उनके ऊपर फिल्म की जिम्मेदारियों से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं दिख रहा था.
अनिल की पहली कन्नड़ फिल्म
एक दिन की बात है जब बोनी कपूर और अनिल कपूर के पिता ने बोनी से कहा कि वह अनिल को एक बेहतर अभिनेता बना सकते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें अनिल को पूरी तरह से सौंपना होगा. उस समय अनिल कपूर बोनी की फिल्मों में उनकी मदद करा करते थे. फिर उसके बाद बापू ने अनिल को अपनी एक कन्नड़ फिल्म में हीरो के रूप में लॉन्च किया, जो सुपरहिट हुई.
बेहतरीन एक्टर
इसके बाद अनिल ने ‘शक्ति’, ‘हमारे तुम्हारे’ और ‘एक बार कहो’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद अनिल ने पहली बार बोनी कि फिल्म ‘वो 7 दिन’ में बतौर हीरो काम किया. जो उस समय की सुपरडुपर हिट फिल्म साबित हुई. इसके बाद अनिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनिल ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कीं और आज भी वह एक्टिव अभिनेताओं में से एक हैं. 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके अनिल आज के युवा हीरो को बराबर की टक्कर दे रहे हैं.
[ad_2]
Source link