[ad_1]
Agnipath Yojana: देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को लेकर हर जगह बवाल मचा हुआ है. 4 साल की सेना भर्ती की इस स्कीम के खिलाफ देश के युवा सड़कों पर उतर कर हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच इस अग्निपथ योजना को लेकर अब सियासी रोटियां भी सेकी जा रही है. जिसके तहत कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अग्निपथ योजना का विरोध किया है. इस मामले पर मशहूर फिल्म मेकर ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर तीखा तंज कसा है.
अग्निपथ योजना के विरोध में अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘जो देश के कई नेता और टीवी एंकर अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के फायदे गिना रहे हैं, उन्हें सबसे पहले अपने बच्चों को इस स्कीम के आधार पर सेना में भेजना चाहिए. हालांकि मंत्री जी का बेटा बनेगा बीसीसीआई में सेक्रेटरी और देश के युवाओं को 4 साल की ठेके की नौकरी पर रखा जाएगा.’ कन्हैया कुमार के इस ट्वीट पर फिल्मकार अशोक पंडित ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
जो एंकर, नेता, मंत्री, ‘अग्निवीर’ के फ़ायदे गिना रहे हैं वो सबसे पहले अपने बच्चों को इस योजना का लाभार्थी बनायें।
मंत्रीजी का बेटा बनेगा बीसीसीआइ में सेक्रेटरी और देश के युवाओं को मिलेगी चार साल की ठेके वाली नौकरी??
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) 16 जून 2022
यह बिल्कुल वैसा है #KanahiyaKumar गिरगिट जिन्होंने कभी सेना पर बलात्कार, लूट और आगजनी का आरोप लगाया था।
आज श्री गिरगिट कहते हैं कि वह सेना में सैनिकों के परिवार से हैं। #Agnipath– अशोक पंडित (होशोकपंडित) 19 जून, 2022
अशोक पंडित ने कन्हैया कुमार पर कसा तंज
अग्निपथ योजना पर सवाल उठाने वाले कन्हैया कुमार पर हिंदी फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने ट्वीट कर तंज कसा है. अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘क्या ये वहीं कन्हैया कुमार है, जो एक समय भारतीय सेना पर लूट, बलात्कार और आगजनी के गंभीर आरोप लगा चुके हैं. अब श्री गिरगिट कह रहे हैं कि वे सैनिक से परिवार से हैं.’ मालूम हो कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाए आए दिन सामने आ रही हैं.
TMKOC: शो में ‘दयाबेन’ की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- ‘जेठालाल’ के भी आएंगे अच्छे दिन…
[ad_2]
Source link