
[ad_1]
कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो बरसों तक याद रहते हैं. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) साल 2019 में अपनी एक फिल्म में स्कूली छात्रा का रोल प्ले करते हुए जिस तरह से आंख मारा था, रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं. प्रिया की फिल्म के लिए उतनी चर्चा नहीं हुईं जितनी अपनी दिलकश अदाओं के लिए हुई. छोटे से क्लिप की वजह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस प्रिया की चर्चा देखते ही देखते पूरे भारत में होने लगी थी. प्रिया की चर्चा सिर्फ एंटरटेनमेंट के गलियारों तक ही नहीं रही बल्कि राजनीति के गलियारों तक हुई. प्रिया के वीडियो क्लिप पर कई सारे मीम्स भी बनें और खूब वायरल हुए.
कभी विंक गर्ल (Wink Girl) के नाम से फेमस हुईं प्रिया प्रकाश वरियर ने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. दुबई के बुर्ज खलीफा से शेयर की कई इस तस्वीर में प्रिया को देख कर पहचान पाना मुश्किल है. प्रिया का लुक पूरी तरह से चेंज हो गया है. प्रिया अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. प्रिया की तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं.

(फोटो साभार:priya.p.varrier/Instagram)
कभी आंख के इशारे से छा गई थीं प्रिया
प्रिया प्रकाश का नाम अब भी फैंस भूले नहीं है. नए लुक में भले ही प्रिया का कातिलाना अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है लेकिन लोग उन्हें आज भी फिल्म ‘ओरू अदारू लव’ के लिए याद करते हैं.

(फोटो साभार: priya.p.varrier/Instagram)
प्रिया प्रकाश का चर्चित ट्रेलर देखिए
बता दें कि साल 2019 में टीनएजर लव स्टोरी पर बनी फिल्म ‘ओरू अदारू लव’ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसमें प्रिया प्रकाश के आंख के इशारे वाला वीडियो क्लिप खूब वायरल हुआ था. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो चलिए फिर से दिखा देते हैं.
ये भी पढ़िए-‘आंख मारने वाली’ Priya Prakash Varrier का ये हाल देख फैंस हैरान, बोले- अचानक क्या हुआ, क्यों गायब है मुस्कान?
प्रिया प्रकाश वारियर चंद्रशेखर येलेती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चेक’ में आखिरी बार नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में थीं. प्रिया इन दिनों कई प्रोजेक्ट में बिजी चल रही हैं. खबर है कि जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: प्रिया प्रकाश वारियर
[ad_2]
Source link