Home Entertainment स्टार का नाम तो बाद में सोचिए, पहले ये बताइए कि इस क्यूट फोटो में बच्चा है या बच्ची

स्टार का नाम तो बाद में सोचिए, पहले ये बताइए कि इस क्यूट फोटो में बच्चा है या बच्ची

0
स्टार का नाम तो बाद में सोचिए, पहले ये बताइए कि इस क्यूट फोटो में बच्चा है या बच्ची

[ad_1]

सेलेब नाम का अनुमान लगाएं: वायरल हो रही इस तस्वीर को आप देखेंगे तो आपको समझ नहीं आएगा कि ये क्यूट सी फोटो में यह बच्चा है या बच्ची. चलिए आपकी एक कन्फ्यूजन को सॉल्व करते हैं, हम बता देते हैं कि फोटो में दिख रहा यह बच्चा एक लड़का है. साथ ही ये भी बता दें कि यह बच्चा टीवी का जाना माना होस्ट (Tv Host) है, जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से अक्सर दर्शकों को हंसाता गुदगुदाता नजर आता है. फोटो में दिख रहा है यह बच्चा बेहद क्यूट तो ही साथ ही फीमेल फैंस इस होस्ट पर अपना दिल हार जाती हैं. लेकिन बचपन की तस्वीरों (Star Childhood Photo)  में इन स्टार्स को पहचान पाना मुश्किल हो जाता है.

इन तस्वीरों में किसी स्टाइलिस्ट द्वारा नहीं बल्कि मां के हाथों से ये स्टार्स रेडी हुए देखे जा सकते हैं. और मां को अपना बच्चा स्टाइलिश बालों में नहीं बल्कि चंपी किए हुए सीधे साधे लुक में ज्यादा पसंद आता है. अगर अभी तक आप इस होस्ट को ना पहचान पाए हो तो इस रिपोर्ट में पढ़िए ये कौन सा एक्टर है जो बचपन में अपनी मम्मी के हाथों लड़कियों की तरह तैयार हुआ करता था.


वैसे आधे से ज्यादा लोग तो इस होस्ट को पहचान गए होंगे लेकिन जो अभी तक नहीं जान पाया है उनके लिए बता दें फोटो में दिख रहा ये क्यूट सा बच्चा टीवी का जाना माना होस्ट और एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) हैं. मनीष अपने वन लाइनर के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से सभी लोगों का दिल जीत चुके हैं. मनीष ने अपने बचपन की ये क्यूट सी तस्वीर लोगों के साथ लॉकडाउन के दौरान शेयर की थी. लॉकडाउन में मनीष लोगों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे थे, कभी कुकिंग स्किल्स के साथ तो कभी  कॉमेडी और सिंगिंग से वह लोगों का खूब एंटरटेन कर रहे थे. ऐसे में मनीष ने अपनी बचपन की तस्वीर को फैंस के साथ शेयर किया था. साथ ही इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा था.मनीष ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा -एक तो मेरी मम्मी को मेरी पोनीटेल बनाना बड़ा अच्छा  लगता था. यहां पर जूड़ा बनाया हुआ है. हाहाहाहा…पर क्या अमेजिंग और स्ट्रेस फ्री दिन हुआ करते थे वो.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here