
[ad_1]
मां को स्पेशल फील कराने के लिए वैसे तो किसी एक दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन मई के दूसरे रविवार को हर साल दुनियाभर में इन दिनो को मां के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. 8 मई यानी आज मदर्स डे (Mother’s Day) है. बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी मां के बेहद करीब थे. बिग बॉस के दौरान भी उन्होंने कई बार मां को लेकर बात करके ये जाहिर भी किया था. पिछले साल मदर्स डे के दिन उन्होंने मां की एक बेहद प्यारी तस्वीर के साथ खास पोस्ट लिखी थी, जो अब फिर से वायरल हो रही है.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने आज ही के दिन पूरे एक साल पहले अपनी मां रीता शुक्ला (Rita Shukla) के नाम एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था, जिसको आज फिर पढ़कर फैंस भावुक हो रहे हैं.
मदर्स डे के मौके पर सिद्धार्थ ने साल 2021 में मां रीता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा था, ‘इस स्पेशल डे पर तुम्हारे ढेर सारे प्यार और सारी कोशिशों को कुबूल कर रहा हूं, जो तुम मेरे लिए हर रोज करती हो.’
हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वे ब्रह्मकुमारी के समर कैंप में बच्चों को टॉफी, चॉकलेट बांटती हुईं नजर आईं. इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था.
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया था कि उनकी मां उनके लिए कितने मायने रखती है. उन्होंने अपनी मां को अपनी दुनिया कहा था. सिद्धार्थ ने कहा था कि उनकी मां उनके लिए क्या हैं यह बताने के लिए एक दिन काफी नहीं है. सिड ने कहा था कि वह जानते हैं कि और कोई उनके साथ रहे न रहे, उनकी मां जरूर हमेशा उनके साथ रहेंगी.
आपको बता दें कि साल 2004 में सिद्धार्थ ने अपना डेब्यू किया था. साल 2008 में वह ‘बाबुल का आंगन छूटे न’ नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे. ‘बालिका वधु’ में शिव के किरदार से उन्हें असल पहचान मिली. इस शो से पॉपुलर हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कई रियलिटी शोज में भी भाग लिया था. वह ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘झलक दिखलाजा’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे शो के भी विनर रहे थे. सिद्धार्थ का बीते साल 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: Sidharth Shukla
पहले प्रकाशित : मई 08, 2022, 11:09 IST
[ad_2]
Source link