Home Entertainment सिद्धार्थ शुक्ला ने आज के दिन मां के लिए किया था स्पेशल POST, कही थी ये खास बात

सिद्धार्थ शुक्ला ने आज के दिन मां के लिए किया था स्पेशल POST, कही थी ये खास बात

0
सिद्धार्थ शुक्ला ने आज के दिन मां के लिए किया था स्पेशल POST, कही थी ये खास बात

[ad_1]

मां को स्पेशल फील कराने के लिए वैसे तो किसी एक दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन मई के दूसरे रविवार को हर साल दुनियाभर में इन दिनो को मां के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. 8 मई यानी आज मदर्स डे (Mother’s Day) है. बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी मां के बेहद करीब थे. बिग बॉस के दौरान भी उन्होंने कई बार मां को लेकर बात करके ये जाहिर भी किया था. पिछले साल मदर्स डे के दिन उन्होंने मां की एक बेहद प्यारी तस्वीर के साथ खास पोस्ट लिखी थी, जो अब फिर से वायरल हो रही है.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने आज ही के दिन पूरे एक साल पहले अपनी मां रीता शुक्ला (Rita Shukla) के नाम एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था, जिसको आज फिर पढ़कर फैंस भावुक हो रहे हैं.

मदर्स डे के मौके पर सिद्धार्थ ने साल 2021 में मां रीता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा था, ‘इस स्पेशल डे पर तुम्हारे ढेर सारे प्यार और सारी कोशिशों को कुबूल कर रहा हूं, जो तुम मेरे लिए हर रोज करती हो.’ Sidharth Shukla, Sidharth Shukla Post, Sidharth Shukla mothers day 2021 Post, Sidharth Shukla mother Rita, Sidharth Shukla did special post on 2021, सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्ट

हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वे ब्रह्मकुमारी के समर कैंप में बच्चों को टॉफी, चॉकलेट बांटती हुईं नजर आईं. इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था.

एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया था कि उनकी मां उनके लिए कितने मायने रखती है. उन्होंने अपनी मां को अपनी दुनिया कहा था. सिद्धार्थ ने कहा था कि उनकी मां उनके लिए क्या हैं यह बताने के लिए एक दिन काफी नहीं है. सिड ने कहा था कि वह जानते हैं कि और कोई उनके साथ रहे न रहे, उनकी मां जरूर हमेशा उनके साथ रहेंगी.

आपको बता दें कि साल 2004 में  सिद्धार्थ ने अपना डेब्यू किया था. साल 2008 में वह ‘बाबुल का आंगन छूटे न’ नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे. ‘बालिका वधु’ में शिव के किरदार से उन्हें असल पहचान मिली. इस शो से पॉपुलर हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कई रियलिटी शोज में भी भाग लिया था. वह ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘झलक दिखलाजा’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे शो के भी विनर रहे थे. सिद्धार्थ का बीते साल 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था.

टैग: Sidharth Shukla

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here