Home Entertainment सलमान खान की छोटी बहन ‘राधिका’ का बदला लुक, राजकुमारी से बेब बनी ये हसीना

सलमान खान की छोटी बहन ‘राधिका’ का बदला लुक, राजकुमारी से बेब बनी ये हसीना

0
सलमान खान की छोटी बहन ‘राधिका’ का बदला लुक, राजकुमारी से बेब बनी ये हसीना

[ad_1]

आशिका भाटिया का सिज़लिंग लुक: सलमान खान (Salman Khan) की सबसे छोटी बहन अब काफी बड़ी हो गई है. हॉटनेस के मामले में भी ये हसीना हर किसी पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. सलमान खान की बहन का नाम आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) है. यह बात अलग है आशिका सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन हैं. फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (Prem Ratan Dhan Payo) में आशिका ने सलमान की बहन का रोल प्ले किया था. आशिका सोशल मीडिया पर अच्छी खासी पॉपुलर है. आशिका टिक टॉक स्टार रह चुकी हैं. अपनी बोल्ड तस्वीरों के अलावा आशिका अपने रिलेशनशिप के भी चलते सोशल मीडिया पर काफी बज क्रिएट कर चुकी हैं.

‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन (Salman Khan Sister) राधिका का किरदार निभाकर आशिका रातों रात स्टार बन गईं थी. उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है, वो अपने लुक के साथ अक्सर हेर फेर करती नजर आती हैं. वह अब अपने लुक से बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज से भी ज्यादा हॉट और गॉर्जियस लगने लगी हैं. अपनी मासूम नजाकत से आशिका ने जिस तरह राजकुमारी का किरदार निभाया था, उससे बिल्कुल जुदा है आशिका का ये सिज्लिंग अवतार.


एक्टिंग की दुनिया से दूर आशिका इन दिनों सोशल मीडिया पर एडवरटाइजमेंट करती ज्यादा नजर आती हैं. आशिका भाटिया की अचानक हुई फैट से फिट जर्नी देख फैंस काफी हैरान रह गए थे. एक्ट्रेस ने बताया की इसके लिए उन्होंने कुछ ज्यादा मेहनत नहीं की, स्ट्रिक्ट डाइट के सहारे उन्होंने अपने वजन को कम किया. बता दें सोशल मीडिया पर आशिका के 5.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके साथ वो अक्सर इंटरेक्ट करती नजर आती हैं. आशिका की डांस वीडियो देख अक्सर लोग उनके कायल हो जाते हैं, वो हर ट्रेंड को फॉलो करती दिखती हैं.

Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!

Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था ‘कॉपीकैट’ तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here