
[ad_1]
नई दिल्ली. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार को निधन हो गया. वह 92 साल की थीं. वह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. पिछले 29 दिनों से वह ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं और उनकी स्थिति नाज़ुक बानी हुई थी. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar RIP) के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, कॉरपोरेट जगत के कई दिग्गजों ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि उनकी आवाज, आकर्षण और संगीत पीढ़ियों तक कायम रहेगा. अडानी ने ट्वीट किया, ‘‘यदि किसी ने पूरे भारत का प्रतिनिधित्व किया है, तो वह लता दीदी ही थीं. दीदी ने 36 भाषाओं में गाया है. अरबों लोग उनको याद करेंगे.’’
The voice, the charm, the melodies will live on for generations to come. There can be no greater tribute to our unity than Lata Didi. If anyone represented all of India, it was Lata Didi lending her incomparable voice to songs in 36 languages. She will be missed by billions. pic.twitter.com/G00eKlbDp2
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 6, 2022
आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि लता जी का संगीत आने वाले वर्षों में भी सभी को मंत्रमुग्ध करता रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘लता जी और मेरी मां आपस में बहनों की तरह थीं। वह हमारे परिवार के लिए एक सच्ची प्रेरणा थीं. हालांकि, आज वह नहीं हैं, लेकिन उनका संगीत वर्षों तक हमें उनकी याद दिलाता रहेगा. मेरा परिवार हमेशा उनके प्यार और स्नेह को याद रखेगा.’’
ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Funeral Live Updates: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे PM मोदी, खुद दी जानकारी
देश के दिग्गज कारोबारी और आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘आप क्या कह सकते हैं जबकि आपकी आवाज चली गई …ओम शांति.’’
What can you say when you no longer have your voice…?
Om Shanti 🙏🏽 pic.twitter.com/mdltpggben— anand mahindra (@anandmahindra) February 6, 2022
बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन (Biocon) की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजमूदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) ने लता मंगेशकर को याद करते हुए उनका गाया गाना ‘तू जहां जहां चलेगा’ शेयर किया.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन एस एम वैद्य ने कहा कि आज देश की स्वर कोकिला की आवाज थम गई. उन्होंने कहा कि इस नुकसान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. लता जी ने आठ पीढ़ियों तक भारतीयों को मंत्रमुग्ध किया है और वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की ज्वाइंट एमडी संगीता रेड्डी ने कहा, ‘‘यह काफी दुखी करने वाला दिन है. मैं इस महान भारतीय हस्ती के निधन में देश के साथ शोक में शामिल हूं.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anand mahindra, Gautam Adani, Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar Songs
[ad_2]
Source link