Home Entertainment लता मंगेशकर केवल 1 ही दिन गईं स्कूल, लेकिन 6 यूनिवर्सिटी से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लता मंगेशकर केवल 1 ही दिन गईं स्कूल, लेकिन 6 यूनिवर्सिटी से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

0
लता मंगेशकर केवल 1 ही दिन गईं स्कूल, लेकिन 6 यूनिवर्सिटी से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

[ad_1]

Lata Mangeshkar Life Story: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) यानि हमारी प्यारी लता दीदी…जो आज हमारे साथ नहीं हैं. पंचतत्व से बने इस शरीर और नश्वर संसार को त्यागकर आज लता मंगेशकर स्वर्गलोक की यात्रा पर निकल गईं. 92 साल की लता दीदी जिनके जाने से सुरों का संसार भी खाली हो गया. और अब उस खालीपन को भरने के लिए याद किए जा रहे हैं वो किस्से जिनके हर अहसास में लता दीदी मौजूद हैं. सारा संसार इन्हें लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम से जानता है लेकिन ये इनका शुरुआती नाम नहीं था. जब इनका जन्म हुआ तो इनका नाम रखा गया था हेमा. और इन्हें इसी नाम से घर, परिवार के लोग पुकारा करते थे. लेकिन जब वो 5 साल की हुईं तो इनका नाम बदलकर लता कर दिया गया और ये बन गईं लता मंगेशकर. 

1 ही दिन गईं स्कूल (Lata Mangeshkar Education)

5 साल की उम्र में ही बच्चा स्कूल जाना शुरू कर देता है. इसलिए शायद इनका नाम स्कूल एडमिशन के दौरान ही बदला था. उनका एडमिशन कराया गया और वो स्कूल गईं लेकिन केवल 1 दिन के लिए. इसका कारण थीं आशा भोंसले (Asha Bhosle). मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि जब लता मंगेशकर स्कूल गईं तब आशा भोंसले उनके साथ थीं. लेकिन स्कूल वालों ने बताया कि अगर आशा को स्कूल में पढ़ना है तो उनकी अलग से फीस देनी होगी. उस वक्त घर की माली हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं थी लिहाजा लता दीदी ने बहन को पढ़ाया और खुद का नाम स्कूल से कटवा लिया. 

6 विवि ने दी मानद उपाधि

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कभी स्कूल नहीं गईं, वो एक क्लास भी नहीं पढ़ीं. लेकिन फिर भी लता मंगेशकर के पास 6 अलग-अलग विश्वविद्यालयों की डॉक्टरेट डिग्री है. यानि वह केवल लता मंगेशकर नहीं हैं बल्कि डॉ. लता मंगेशकर हैं. सिर्फ मानद उपाधियां ही नहीं बल्कि लता मंगेशकर हर उस सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं जो कला को नमस्कार करता है.  

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here