Home Entertainment प्रियंका चोपड़ा की मां ने बताया, क्यों विदेश में भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को जिंदा रखती हैं ‘देसी गर्ल’

प्रियंका चोपड़ा की मां ने बताया, क्यों विदेश में भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को जिंदा रखती हैं ‘देसी गर्ल’

0
प्रियंका चोपड़ा की मां ने बताया, क्यों विदेश में भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को जिंदा रखती हैं ‘देसी गर्ल’

[ad_1]

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) शादी के बाद से भारत से दूर हैं. अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ वह सालों से विदेश में रह रही हैं. शादी के बाद भले प्रियंका भारत से बाहर चली गई हो, लेकिन ‘देसी गर्ल’ का जो भारत के लिए प्यार है, वो उनके अंदर विदेशी सरजमी पर भी कम नहीं हुआ है. एक-दो नहीं कई ऐसे मौके सामने आए, जब उन्होंने भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों (Indian culture and rituals ) को विदेशी सरजमी पर जिंदा रखा. हाल ही में अपनी ‘देसी गर्ल’ यानी प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि आखिर क्यों उनकी बेटी विदेश में भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को जिंदा रखती हैं (why desi girl keeps Indian culture and rituals alive in abroad)?

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लेकिन भारतीय त्योहार हों या हिंदू रीति रिवाज से पूजा हो या अनुष्ठान ‘देसी गर्ल’ विदेशी सरजनी पर भी उन्हें खूब अच्छे से करती हैं. अमेरिका में अपने ससुराल में भी वह भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों (Indian culture and rituals) को हमेशा जिंदा रखने चाहती हैं. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने ये खुलासा किया आखिर क्यों उनकी बेटी ऐसा करती है.

मालती के घर आने के बाद प्रियंका-निक ने घर में की पूजा
प्रियंका चोपड़ा ही नहीं शादी के बाद तो निक जोनास भी मानो भारत के रंग में रंग गए हैं. पूजा और अनुष्ठान के दौरान वह अपनी पत्नी के साथ देसी लुक में पूरे नियम के साथ पाठ-पूजा करते नजर आते हैं. प्रियंका और निक ने हाल ही में अपनी बेटी मालती के अस्पताल से 100 दिनों के बाद घर आने पर लॉस एंजिल्स स्थित घर पर एक पूजा का आयोजन किया था. Hauterrfly के साथ बातचीत के दौरान पीसी की मम्मी मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका ऐसा इसलिए करती है, ताकि वह पश्चिमी देशों में भारत के प्रति अज्ञानता को दूर करने के लिए करती हैं.

विदेशी लोगों के भारत के प्रति नजरिए को बदलना चाहती हैं प्रियंका
मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका उन्हें शिक्षित करना चाहती हैं और ये बताना चाहती हैं कि उनके पास भारत को लेकर जो नजरिया, सोच और जानकारी है वह गलत है. उन्हें (विदेशी लोगों) लगता है कि हमारे पास महाराजा, हाथी और सपेरे ही हैं. हमारे पास सबसे अच्छी शिक्षा, सर्वोत्तम आईटी और चिकित्सा तकनीक है. यह कौन सिखाएगा? हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार, सब कुछ कितना अच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका को अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों पर नाज है और इसलिए वहा पर भी वह इसे बनाए रखने की कोशिश करती हैं.

बेटी-दामाद के ऐजगैप से नहीं पड़ता फर्क
मधु ने अपने दामाद निक जोनास के बारे में भी बात की. 29 साल के निक प्रियंका से उम्र में 10 साल छोटे हैं. दोनों के बीच उम्र के इस अंतर पर उन्होंने कहा, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अपने दामाद को ‘स्वीट’ कहते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रियंका को खुश रखने वाला वो मेरा बेटा है.’

टैग: मनोरंजन, Priyanka Chopra

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here