Home Entertainment पाकिस्तानी ड्रामा में घुंघराले बालों वाली लड़कियों को बताया ‘बदसूरत’, अब ट्रोल्स के निशाने पर ‘मैं ऐसी क्यों हूं’

पाकिस्तानी ड्रामा में घुंघराले बालों वाली लड़कियों को बताया ‘बदसूरत’, अब ट्रोल्स के निशाने पर ‘मैं ऐसी क्यों हूं’

0
पाकिस्तानी ड्रामा में घुंघराले बालों वाली लड़कियों को बताया ‘बदसूरत’, अब ट्रोल्स के निशाने पर ‘मैं ऐसी क्यों हूं’

[ad_1]

मुंबईः पाकिस्तानी ड्रामा (Pakistani Drama) इंडस्ट्री अपने कॉन्टेंट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है. अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर पाकिस्तानी ड्रामे देखने को मिलते हैं. अब ऐसा ही एक और सीरियल है, जो सुर्खियों में है. पाकिस्तानी ड्रामा ‘मैं ऐसी क्यों हूं (Mein Aisi Kiun Hun)’ अपने कॉन्टेंट की वजह से अब हर तरफ चर्चा में है. कई यूजर शो को लगातार निशाने पर भी ले रहे हैं. दरअसल, इस सीरियल में घुंघराले बालों (Curly Hair) वाली लड़कियों को बदसूरत बताया गया है. जिसे लेकर सीरियल अब सुर्खियों में छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर सीरियल को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कई यूजर और सेलिब्रिटी शो की क्लिप शेयर करते हुए इसके कॉन्टेंट को डिस्टर्बिंग बता रहे हैं. सीरियल में नूर जफर खान और सईद जिबरान लीड रोल निभा रहे हैं. हाल ही में प्रसारित हुए शो के पहले ही एपिसोड में एक्टर सईद अपनी पत्नी के घुंघराले बालों पर कमेंट करते हैं और इन्हें बदसूरत बताते हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार अब्सा कोमल ने भी शो के कॉन्टेंट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अब्सा कोमल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या गोरी त्वचा ही काफी नहीं थी, जो अब हम औरतों के घुंघराले वालों की वजह से उन्हें शर्मिंदा कर रहे हैं.’ वहीं सिंगर मीशा शफी लिखती हैं- ‘नहीं ये नहीं हो सकता.’ कई और यूजर्स ने महिलाओं पर बनाए जा रहे इस तरह के सीरियल पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि सीरियल में वही दिखाया गया है, जो हमारे समाज में होता है.

सीरियल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हीरो अपनी पत्नी से कहता है- ‘तुम्हारे बाल ओरिजनल हालत में तुम्हें बदसूरत बना देते हैं और मैं कभी भी एक बदसूरत लड़की से शादी नहीं करना चाहता था. मेरे साथ धोखा हुआ है. ट्रैप किया है तुमने मुझे, मुझसे अपनी बदसूरती छिपाकर. 6 सालों से पछता रहा हूं मैं. और ऊपर से बदकिस्मती ये है कि मेरी बेटी ने भी ये बाल तुमसे इनहेरेंट कर लिए हैं.’

वायरल क्लिप में हीरो अपनी पत्नी से आगे कहता है- ‘तुम्हारी बदसूरती का अक्स उसमें भी मौजूद है. मैं एक बदसूरत बालों वाली लड़की का शौहर और एक ऐसी ही लड़की का बाप हूं. ये सोच-सोचकर मुझे कितनी तकलीफ होती है, तुमन सोचा है कभी.’ वीडियो क्लिप्स वायरल होने पर ट्विटर पर सीरियल की जमकर आलोचना हो रही है.

Tags: Entertainment, Entertainment news., Pakistani Actress



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here