Home Entertainment नोरा फतेही के फैंस को आई राहत की सांस ! डांसर का डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ रिस्टोर

नोरा फतेही के फैंस को आई राहत की सांस ! डांसर का डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ रिस्टोर

0
नोरा फतेही के फैंस को आई राहत की सांस ! डांसर का डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ रिस्टोर

[ad_1]

Nora Fatehi Deleted Social Media Account Restore: दिलबर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर से चालू हो गया है. नोरा (Nora Fatehi Instagram) का इंस्टाग्राम अकाउंट चंद घंटों के लिए सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म से डिलीट हो गया था. नोरा (Nora Fatehi Instagram Account) का इंस्टा डिलीट होने के बाद उनके 37 मिलियन फैंस को तगड़ा झटका लगा था. दिलबर गर्ल का अकाउंट रिस्टोर होने के बाद उनके फैंस को राहत की सांस मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही का इंस्टा अकाउंट डिलीट होने के पीछे टैक्नीकल ग्लिच बताया जा रहा है.

नोरा फतेही (Nora Fatehi Photos) ने हाल ही में अपने दुबई ट्रिप की ग्लैमरस फोटोज और वीडियो शेयर की थीं. नोरा (Nora Fatehi Instagram) ने इंस्टाग्राम पर शेरों के साथ पोज देते हुए हुए भी तस्वीरें शेयर की थीं. इसी के बाद उनका अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गायब हो गया था. अभी तक नोरा (Nora Fatehi) का अकाउंट डिलीट होने का कारण सामने नहीं आया है. कई फैंस का कहना है कि उनका अकाउंट बैन कर दिया गया है, वहीं कुछ का कहना है कि नोरा ने सोशल मीडिया (Social Media) से डिस्टेंस बनाने के लिए अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है.  


ये भी पढ़ें: Watch: शादी के बाद पूल पार्टी में पति के साथ रोमांटिक हुईं Mouni Roy, सबके सामने किया लिपलॉक!

बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेरों को खाना खिलाते हुए वीडियो शेयर की थी. दिलबर गर्ल अपनी दिलबर अदाओं से फैंस को खूब लुभाती हैं, नोरा कभी बिकिनी तो कभी ट्रेडिशनल ड्रेसेज में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नोरा (Nora Fatehi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ एक्ट्रेस का डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) गाना रिलीज हुआ था. डांस मेरी रानी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब तहलका मचाया था. 

ये भी पढ़ें: Dharmendra से लेकर Salim Khan तक, पहली वाइफ को तलाक दिए बिना इन सेलिब्रिटीज ने कर ली थी दूसरी शादी!



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here