[ad_1]
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी एक बेहद खूबसूरत सेल्फी शेयर की हैं. फोटो में उनका लुक वाकई में गॉर्जियस लग रहा है, जिसे देखने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी फिदा हो गए हैं. धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस की फोटो को लाइक करने के साथ ही साथ उनके पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर उनकी तारीफें की हैं. सुष्मिता की फोटो और धर्मेंद्र का कॉमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
फोटो के साथ लिखा खूबसूरत कैप्शन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखती हैं- ‘डांसिंग लाइट्स, पर्पल ह्यूज और रिफ्लेक्टिंग माउंटेन्स! खूबसूरत यात्रा को सेल्फी में कैद करते हुए’. फोटो में सुष्मिता सिर पर गुलाबी दुपट्टा डाले और आंखों पर सन ग्लास लगाए हुए वह अपनी कार में बैठी दिख रही हैं.फोटो में उनका ग्लॉसी लिप उनके लुक और भी हॉट बना रहा है. फोटो देखकर लग रही हैं कि ये उनके किसी ट्रैवल के दौरान की है जहां वह अपनी कार में बैठकर बाहर के नजारे के साथ खुद को कैमरे में कैद कर रही हैं.
नाचती रोशनी, बैंगनी रंग और प्रतिबिंबित पहाड़ !!! सेल्फी के साथ कैद की गई खूबसूरत यात्रा.. ❤️ pic.twitter.com/06C5QcwuXj
— sushmita sen (@thesushmitasen) 21 फरवरी 2022
धर्मेंद्र ने की एक्ट्रेस की तारीफ
यूं तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) फोटो पर लाखों लोगों ने कॉमेंट और लाइक किया है.फैन्स जहां दिल, फायर और रोज फ्लावर इमोजी शेयर कर उनके लुक पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. फैन्स एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं.वहीं एक्टर धर्मेंद्र ने भी एक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर खुद कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए. धर्मेंद्र ने अपना बेहद प्यार भरा रिएक्शन देते हुए ट्वीट करते लिखा- शानदार …,अम्ब्रीन, कुछ प्यार भरी और प्यार भरी ही बातें पढ़कर मुझे बहुत खुशी मिलती है…जीती रहो .
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने की सुष्मिता सेन की तरीफे…फोटो साभार- सुष्मिता सेन ट्विटर हैंडल
Sushmita Sen share her new photo on twitter actor Dharmendra called her ek nek rooh himmat var khatoon धर्मेंद्र को भाया सुष्मिता सेन का गॉर्जियस लुक, कॉमेंट कर बोले-एक नेक रूह
धर्मेंद्र के मुंह से अपनी तारीफें सुनने के बाद सुष्मिता सेन ने रिट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. इसके बाद फिर धर्मेंद्र रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस को ‘एक नेक रूह, और हिम्मतवर खातून (महिला)’ करार देते हुए उन्हें ढ़ेर सारा प्यार दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: धर्मेंद्र, सुष्मिता इतो
[ad_2]
Source link