Home Entertainment तेजस्वी प्रकाश को शादी के बाद चाहिए कितने बच्चे? बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा

तेजस्वी प्रकाश को शादी के बाद चाहिए कितने बच्चे? बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा

0
तेजस्वी प्रकाश को शादी के बाद चाहिए कितने बच्चे? बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा

[ad_1]

टीवी की दुनिया के क्यूट कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra and Tejasswi Prakash) अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. फैंस इन दोनों लवबर्ड्स की केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं और जल्द से जल्द इन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. इनके फैंस ने तो इस जोड़ी को ‘तेजरान’ निक नेम भी दिया है. अब इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर नया फैक्ट सामने आया है, जब दोनों ने शादी से पहले ही बच्चों की प्लानिंग कर डाली है.

दरअसल, हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. यहां तक कि उन्होंने तेजस्वी के साथ बेबी प्लानिंग को लेकर भी काफी कुछ शेयर किया है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि तेजस्वी प्रकाश चाहती हैं कि उनके 25 बच्चे हों. करण ने कहा कि वह तेजस्वी से एक बेटी चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी को 25 बच्चे चाहिए, लेकिन मुझे तो एक बेटी चाहिए.’

‘मैं एक बेहतर पिता साबित होऊंगा’ : करण
इसी के साथ, करण ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह पति से भी बेहतर एक पिता बनेंगे. इसकी वजह बताते हुए करण ने कहा, ‘जब मेरी बहन के बच्चे हुए थे, तब मैं केवल बारह साल का था. बहन के बच्चे ज्यादातर मेरे साथ ही रहते थे. अपनी बहन के बच्चों से मैंने जो अटैचमेंट फील किया है वह खास है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं बच्चों के साथ बहुत अच्छा हूं.’ करण ने आगे कहा, ‘जब मेरी शादी होगी, तो मैं एक बेटी चाहता हूं’.

बिग बॉस 15′ के घर में बनी थी ये जोड़ी
बता दें कि करण और तेजस्वी की जोड़ी ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर में बनी थी. बात करें तेजस्वी प्रकाश की तो वह अब एकता कपूर की ‘नागिन 6’ में प्रथा का किरदार निभा रही हैं. टीआरपी के मामले में यह शो जिसमें सिम्बा नागपाल और महक चहल भी हैं, अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, ‘दिल ही तो है’ के एक्टर करण एकता कपूर और कंगना रनौत के चर्चित रियलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में एक जेलर की भूमिका निभा रहे हैं. इस रियलिटी शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है.

टैग: करण कुंद्र्रा, तेजस्वी प्रकाश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here