Home Entertainment जॉन अब्राहम स्टारर ‘अटैक- पार्ट 1’ की नई रिलीज डेट आई सामने, सिनेमाघरों में इस दिन दिखेगा ‘सुपर सोल्जर’

जॉन अब्राहम स्टारर ‘अटैक- पार्ट 1’ की नई रिलीज डेट आई सामने, सिनेमाघरों में इस दिन दिखेगा ‘सुपर सोल्जर’

0
जॉन अब्राहम स्टारर ‘अटैक- पार्ट 1’ की नई रिलीज डेट आई सामने, सिनेमाघरों में इस दिन दिखेगा ‘सुपर सोल्जर’

[ad_1]

जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर ‘अटैक’ (Attack Part-1 Release Date) की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म का पहला पार्ट 1 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. जॉन ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने इस जानकारी के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है. जॉन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “देश के गौरव को बचाने के लिए हमारे देश के पहले सुपर सैनिक और उसके ‘अटैक’ को देखने के लिए तैयार हो जाइए.”

जॉन अब्राहम (John Abraham Attack) ने आगे लिखा,” हैशटैग ‘अटैक-पार्ट 1’ 1 अप्रैल, 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.” उन्होंने अपने इस पोस्ट को जैकलीन फर्नांडीज और रकुलप्रीत सिंह समेत फिल्म से जुड़े कई लोगों को टैग किया है. यह फिल्म की नई रिलीज डेट है. इससे पहले फिल्म 28 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी रिलीज को टाल दिया गया था.

कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते टली थी रिलीज डेट

मेकर्स ने काफी सोच-विचार के बाद इस फिल्म की रिलीज को डेट को चुना है. बता दें कि फिल्म का टीजर 15 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया गया था.  फिल्म में जॉन के साथ रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) लीड रोल में नजर आएंगी. जे ए एंटरटेनमेंट (JA Entertainment) , पेन इंडिया लिमिटेड (Pen India Limited) और ए के प्रोडक्शन (AK Productions) की ये फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.

‘अटैक’ का टीजर

टीजर में दिख रहा है कि अटैक का सीन है जिसमें जॉन के चारों तरफ सब कुछ अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा है. इसके बाद जॉन पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा ‘इंडिया के पहले सुपर सोल्जर बनने का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए! टीजर आउट.”

लक्ष्य राज आनंद हैं ‘अटैक’ के डायरेक्टर

बता दें कि ‘अटैक’ के लेखक और निर्देशक दोनों ही लक्ष्य राज आनंद हैं. लक्ष्य के लिए ये फिल्म कई मायनों में अहम है. इसी फिल्म से डायरेक्शन में लक्ष्य डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में जॉन एक रेंजर की भूमिका में हैं जो देश को बचाने का काम करते हैं.

टैग: जॉन अब्राहम



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here