Home Entertainment एनिवर्सरी पर पहली बार दिखा अजय देवगन का ऐसा रोमांटिक अंदाज, काजोल ने तो खुद को दे दिया अवॉर्ड

एनिवर्सरी पर पहली बार दिखा अजय देवगन का ऐसा रोमांटिक अंदाज, काजोल ने तो खुद को दे दिया अवॉर्ड

0
एनिवर्सरी पर पहली बार दिखा अजय देवगन का ऐसा रोमांटिक अंदाज, काजोल ने तो खुद को दे दिया अवॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक कपल में गिने जाते हैं. अजय देवगन और काजोल एक दूसरे से इतने अलग हैं कि उनकी शादी के बाद हर कोई यही भविष्यवाणी करता था कि दोनों की शादी अधिक समय तक नहीं चल पाएगी. लेकिन, अजय देवगन और काजोल पिछले 23 सालों एक दूसरे के साथ हैं और कपल गोल दे रहे हैं. इस पावरफुल कपल ने हर किसी की बात को गलत साबित कर दी.

अजय देवगन और काजोल ने शादी की 23वीं सालगिरह (Ajay Devgn -Kajol Wedding Anniversary) पर एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर विश भी किया है. लेकिन, खास बात ये है कि अजय देवगन का इतना रोमांटिक अंदाज शायद ही कभी नजर आता है. इसके पहले बुधवार को एनिवर्सरी के एक दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि उन्होंने एनिवर्सरी के लिए रिमाइंडर सेट कर लिया है. वो वहीं, एनिवर्सरी के दिन सुबह-सुबह ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एनिवर्सरी पोस्ट डाला.

अपने पोस्ट में अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर किया है जो एक इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप है. इसमें अजय देवगन कहते नजर आ रहे हैं- मैं हैरान हूं कि वो अब तक मेरे साथ है. वहीं, काजोल बहुत ही प्यारे अंदाज में Awww कह रही हैं. इसके साथ अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा है, ‘1999- प्यार तो होना ही था, 2022- प्यार तो हमेशा है! हैप्पी एनिवर्सरी काजोल’. अजय देवगन का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

वहीं, काजोल ने भी सोशल मीडिया पर वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट डाला है. इसमें उन्होंने अपनी और अजय देवगन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. साथ ही कैप्शन भी उन्होंने काफी मजेदार डाला है. काजोल ने कैप्शन में लिखा है, ‘लड़ते, झगड़ते, उठते-बैठते, गिरते, लड़खड़ाते हमने 23 सालों का सफर पूरा कर लिया. क्या हमें इसके लिए मेडल मिलना चाहिए या फिर बस लोगों की हैरान नजरें.. हम दोनों जानते हैं कि तुम्हें अवॉर्ड फंक्शन बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन ये अवॉर्ड मैं हम दोनों की तरफ से कुबूल करती हूं.’

अजय देवगन और काजोल की 23वीं सालगिरह, दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी खूबसूरत कैप्शन के साथ

काजोल ने अजय देवगन को शादी की सालगिरह की बधाई दी है. (फोटो साभार: kajol/instagram)

वहीं, अजय देवगन ने काजोल के इस पोस्ट पर कमेंट किया है- मुझे 23 साल पहले अवॉर्ड मिल चुका है. अजय देवगन और काजोल का वेडिंग एनिवर्सरी पर ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों के पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रिटीज शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

टैग: अजय देवगन, काजोल



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here