[ad_1]
फरहान और शिबानी वेडिंग फोटो: 4 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार आज यानी 19 फरवरी को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए. फरहान और शिबानी की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसमें दूल्हा-दुल्हान काफी प्यारे और खुश नज़र आ रहे हैं. अपनी शादी में जहां फरहान ब्लैक कलर के कोट पैंट में नज़र आ रहे हैं तो वहीं शिबानी ने लाल रंग की गाउन पहनी हुई है.
आपको बताते चलें फरहान और शिबानी ने खास तरीके से शादी की है. ना तो उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज़ से की गई है और ना ही मुस्लिम रीति रिवाज़ से. दोनों की शादी Vow तरीके से हुई है.
[ad_2]
Source link