[ad_1]
पान मसाला विज्ञापन: केजीएफ फेम एक्टर यश ने हाल ही में करोड़ो की डील को ठुकरा दिया. दरअसल यह डील एक पान मसाला के विज्ञापन के लिए थी. बताया जा रहा है कि यह डील करोड़ों रुपए की थी. जिसमें उन्हें पान मसाला और इलायची के बैंड को प्रमोट करना था. दरअसल इस खबर की पुष्टि यश की मैनमेंट एजेंसी ने की है.
केजीएफ पार्ट 2 की दमदार सफलता के बाद यश इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यश ने अपनी इमेज पर दाग ना लगाते हुए विज्ञापान करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद यश के डाई हार्ड फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं, यश का मानना है कि पूरे देश में उनकी पाॅपुलैरिटी को सही तरह के संदेश आगे पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाए. वह अच्छी चीजोें को प्रमोट करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि साउथ से केवल यश ही नहीं बल्कि पुष्पा द राईज के स्टार अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस के लिए पान मसाला की करोड़ो की डील का ऑफर ठुकराया था.
वहीं बाॅलीवुड के फेमस स्टार्स अक्षय कुमार अजय देवगन और शाहरुख खान ने ट्रोल होने के बाद अपने फैंस से माफी मांगते हुए अपने आप को इन विज्ञापनों से अलग कर लिया. दरअसल तीनों ही एक्टर्स को इन हानिकारक उत्पादों के एक ब्रांड को बढ़ावा देने के कारण फैंस के बीच ट्रोल होना पड़ा था.
फैंस ने अक्षय की चबाने वाली तंबाकू कंपनी से जुड़ने के लिए आलोचना की थी. पहले के एक विज्ञापन के दौरान अक्षय ने यह कहा था कि वह कभी अब गुटखा का विज्ञापन नहीं करेंगे. वहीं, इस महीने की शुरूआत में विमल इलायची का विज्ञापन जारी होने के बाद अक्षय कुमार का पुराना वीडियो फिर से सामने आया और इसे सोशल मीडिया पर जमकर सर्कुलेट हुआ.
[ad_2]
Source link