Home Entertainment अक्षय कुमार की Bachchhan Paandey के ट्रेलर र‍िलीज से ठीक पहले सामने आया कृति सेनन का धुआंधार Look

अक्षय कुमार की Bachchhan Paandey के ट्रेलर र‍िलीज से ठीक पहले सामने आया कृति सेनन का धुआंधार Look

0
अक्षय कुमार की Bachchhan Paandey के ट्रेलर र‍िलीज से ठीक पहले सामने आया कृति सेनन का धुआंधार Look

[ad_1]

‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लेडी लव बन चुकीं एक्‍ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) एक बार फिर एक्शन-कॉमेडी ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) में ख‍िलाड़ी कुमार के साथ नजर आने वाली हैं. कल यानी शुक्रवार को इस फिल्‍म का ट्रेलर र‍िलीज होने जा रहा है. ट्रेलर र‍िलीज से पहले मेकर्स ने इस फिल्‍म से कृति का पहला लुक जारी किया है. कृति इस फिल्‍म में एक डायरेक्‍टर बनी नजर आएंगी, जो एक असली गैंगस्‍टर यानी ‘बच्‍चन पांडे’ पर एक एंटरटेन‍िंग बायोप‍िक फिल्‍म बनाना चाहती हैं. कृति अपने इस क‍िरदार में काफी स्‍टाइल‍िश और अलग लुक में नजर आने वाली हैं.

र‍िलीज हुए पोस्टर में कृति अक्षय कुमार के पीछे उनकी बााइक पर बैठकर हाथ में पिस्‍तौल पकड़े हुए नजर आ रही हैं. कृति यह पहले भी बता चुकी हैं कि कैसे अक्षय के साथ सेट पर हमेशा एक मजेदार माहौल होता है जहां पूरी टीम एक परिवार की तरह एक साथ रहती है. फिल्म में उनका किरदार मायरा, बच्चन पांडे द्वारा पकड़ लिया जाता है और फिर कहानी में आगे जो होता है वह आप स्‍क्रीन पर देखेंगे.

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ‘बच्चन पांडे’ में दर्शकों को एक जबरदस्‍त वुजुअल एक्‍सपीरंस और बेहतरीन एक्शन कोरियोग्राफी द‍िखाने का दावा कर रही है. इस फिल्‍म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज के साथ लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी.

बच्चन पांडे, कृति सनोन, अक्षय कुमार, बच्चन पांडे का नया पोस्टर

कृति सेनन इस फ‍िल्‍म में एक न‍िर्देशक की भूम‍िका न‍िभाएंगी.

‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ के बाद साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ फरहाद सामजी और अक्षय कुमार के साथ चौथा कोलेबोरेशन है. फिल्‍म ‘बच्‍चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

टैग: Akshay kumar, बच्चन पांडे, कृति मैं कहती हूँ

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here