Home Entertainment अंकिता लोखंडे-विक्की जैन नहीं, ये है शो की सबसे महंगी ‘स्मार्ट जोड़ी’, इतनी मोटी लेते हैं रकम

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन नहीं, ये है शो की सबसे महंगी ‘स्मार्ट जोड़ी’, इतनी मोटी लेते हैं रकम

0
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन नहीं, ये है शो की सबसे महंगी ‘स्मार्ट जोड़ी’, इतनी मोटी लेते हैं रकम

[ad_1]

‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) रिएलिटी शो की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो का अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी, भाग्यश्री-हिमालय दसानी जैसे बड़े-बड़े स्टार्स हिस्सा हैं. शो में इनती बड़ी-बड़ी जोड़ियों को देखने के बाद दर्शक अब इन ‘स्मार्ट जोड़ियों’ (Smart Jodi Contestents) की फीस जानने के लिए बेकरार हैं.

यह शो कन्नड़ शो इश्मार्ट जोड़ी की तर्ज पर बनाया गया है. शो में इन सेलेब्स जोड़ियों को देखकर आप भी य़ह सोच रहे होंगे कि आखिर इनमें से वो कौन सी जोड़ी है जो मेकर्स से सबसे ज्यादा मोटी रकम वसूल रही है. कुछ लोगों ने अंकिता और विक्की को शो में देख अंदाज़ा भी लगा लिया होगा कि यही वो जोड़ी है जो सबसे महंगी होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

तो चलिए आपको अपने दिमाग के घोड़े ज्यादा दौड़ाने की जरूरत नहीं है हम आपको बता देते हैं कि आखिर कौन सी स्मार्ट जोड़ी सबसे महंगी है. ये जोड़ी और कोई नहीं बल्कि भाग्यश्री-हिमालय दसानी हैं. जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना है भाग्यश्री-हिमालय दसानी की जोड़ी है वो स्मार्ट जोड़ी है जो मेकर्स से सबसे ज्यादा पैसे वसूल रही है.

सबसे महंगी जोड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  भाग्यश्री-हिमालय हर एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये फीस के तौर पर चार्ज कर रहे हैं.भाग्यश्री ने सलमान खान संग फिल्म मैने प्यार किया में काम करने के बाद ही बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से लगातार जुड़ी रही हैं.

दूसरी महंगी जोड़ी


वहीं शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) में दूसरी महंगी जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की है. अंकिता-विक्की हर एपिसोड के लिए 7 लाख रुपए फीस के तौर पर वसूल रहे हैं.

हीरो को अकेले मिलने से किया इनकार, तो फिल्म से कर दिया बाहर…ईशा कोप्पिकर ने किया खुलासा

फैशन में होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद क्या फिल्मों में कर सकती हैं हदें पार? एक्ट्रेस ने दिया बयान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here