Home Bihar West champaran News: स्नातक में एडमिशन के लिए बढ़ सकती है परेशानी, जानें कहां कितनी सीटें

West champaran News: स्नातक में एडमिशन के लिए बढ़ सकती है परेशानी, जानें कहां कितनी सीटें

0
West champaran News: स्नातक में एडमिशन के लिए बढ़ सकती है परेशानी, जानें कहां कितनी सीटें

[ad_1]

रिपोर्ट-आशीष कुमार


पश्चिम चंपारण.बिहार बोर्ड की ओर से इंटर परीक्षा लेने के बाद उसका रिजल्ट भी जारी हो चुका है. रिजल्ट निकलने के बाद अभिभावक और बच्चे स्नातक में नामांकन के लिए तैयारी में जुट गए हैं. इस बार छात्र-छात्राओं को स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी. दरअसल, इस वर्ष इंटर का परिणाम पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा रहा है. इसलिए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की जो संख्या है, वह डेढ़ गुना बढ़ी हुई है, जिनकी तुलना में स्नातक कक्षाओं की सीटें बेहद कम हैं.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

एक सीट पर हो सकते हैं दर्जनों विद्यार्थी



आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार इंटर की परीक्षा में कुल 35112 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें से लगभग 30 हजार से ज्यादा छात्र सफल हुए. अब यदि जिले के सभी सरकारी, अनुदानित कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की कुल सीटों की बात की जाए तो यह उत्तीर्ण छात्रों की अपेक्षा में काफी कम हैं. आमतौर पर कई विद्यार्थी पलायन कर दूसरे जिलों या राज्यों में जाकर एडमिशन ले लेते हैं. लेकिन कुछ विद्यार्थी जिले में रह कर ही स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं. राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश्वर प्रसाद यादव के अनुसार, इस बार एक-एक सीट के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी. स्नातक के सभी विषयों में विश्वविद्यालय ने सीटें कम कर दी हैं. इससे नामांकन में समस्या उत्पन्न होना तय है

इन कॉलेजों में होती है स्नातक की पढ़ाई

जिले में मुख्य रूप से एमजेके कॉलेज बेतिया, आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया, टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा में स्नातक की पढ़ाई होती है. जिसमें नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा महिला कालेज बेतिया और बगहा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के साथ-साथ लगभग आधा दर्जन अनुदानित कालेजों में स्नातक की पढ़ाई होती है.

इन विषयों के लिए उपलब्ध हैं इतनी सीटें


आरएलएसवाई कॉलेज में विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय की कुल 22 विषयों की पढ़ाई होती है. इसमें सबसे ज्यादा सीट इतिहास विषय में है. इसके बाद नगर के एमजेके कॉलेज में लगभग तीन हजार सीट है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश्वर प्रसाद यादव की माने तो लगभग 4000 सीटें विभिन्न विषयों में कॉलेज में हैं. जिनमें 450 सीट इतिहास विषय में है. वहीं भूगोल में भी 300, पॉलिटिकल साइंस में 450, मनोविज्ञान में 300, इंग्लिश में 220 तथा हिंदी में 220 सीटों पर नामांकन हो सकता है.

टैग: बिहार के समाचार, ताज़ा हिन्दी समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here