Home Bihar West Champaran News : वीटीआर के जंगलों में घुसा नेपाल से आया हाथियों का झुण्ड, वनकर्मियों के छूटे पसीने

West Champaran News : वीटीआर के जंगलों में घुसा नेपाल से आया हाथियों का झुण्ड, वनकर्मियों के छूटे पसीने

0
West Champaran News : वीटीआर के जंगलों में घुसा नेपाल से आया हाथियों का झुण्ड, वनकर्मियों के छूटे पसीने

[ad_1]

रिपोर्ट-आशीष कुमार

पश्चिम चंपारण. कुछ माह पहले एक आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वीटीआर के कर्मी दिन रात एक किए हुए थे. इस बार बाघ नहीं, नेपाल से भटक कर आया हाथियों का एक झुंड है. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मी दिन-रात लगे हुए हैं. आगे-आगे हाथियों का झुंड है, तो पीछे-पीछे वन विभाग की टीम. वनकर्मियों का प्रयास है कि किसी तरह से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हाथियों के झुंड को वापस नेपाल भिजवा दिया जाए.

तीन दिनों से परेशान कर रहा नेपाल से आया हाथियों का झुंड

नेपाल के चितवन से वीटीआर के जंगल में पहुंचा आधा दर्जन हाथियों का झुंड आज तीसरे दिन वाल्मिकिनगर व गनौली वनक्षेत्र के सीमावर्ती पाट में चहलकदमी कर रहा है. हालांकि वनकर्मी तीन दिनों से लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि कैसे भी उन्हें वापस नेपाल भेज दिया जाए. लेकिन हाथियों की चहलकदमी ने वनकर्मियों की बेचैनी बढ़ा दी है.वनवर्ती गांवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. उनसे जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की जा रही है. बताया जा रहा है कि झुंड से कुछ हाथी वापस नेपाल चले गए हैं.उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शेष हाथी भी नेपाल लौट जाएंगे.

गांव जाने से रोकने को वन कर्मी छोड़ रहे पटाखा

हाथियों को जंगल से सटे रिहायशी इलाकों के सरेहों व गांवों की ओर जाने से रोकने के लिए वनकर्मी पटाखा फोड़ रहे हैं. रविवार को हाथियों का झुंड कौलेश्वर के जंगलों में था. अब यह झुंड गनौली पहुंच चुका है. वाल्मिकिनगर वन क्षेत्र अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि झुंड के कुछ हाथियों के नेपाल लौट जाने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि अभी कुछ हाथी वीटीआर में ही चहलकदमी कर रहे हैं. हाथियों की निगरानी के लिए वाल्मिकिनगर व गनौली वनक्षेत्र के दो दर्जन से अधिक वनकर्मियों की टीम से लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है. जंगल से सटे वनवर्ती गांवों और सरेहों में जाने से रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं.

टैग: बिहार के समाचार, चंपारण न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here