Home Bihar West champaran news : बैंक और पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में करें निवेश, टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न

West champaran news : बैंक और पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में करें निवेश, टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न

0
West champaran news : बैंक और पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में करें निवेश, टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न

[ad_1]

रिपोर्ट-आशीष कुमार

पश्चिम चम्पारण. अगर आप बैंकों के जरिए सरकार की बचत योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो, आज हम आपको कुछ ऐसी योजनाओं की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप अपनी बच्चियों, बुजुर्गों तथा खुद का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं. सरकार की कुछ ऐसी स्कीम्स भी है जिसमें निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न और इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट का भी लाभ मिलेगा.



बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप अपनी छोटी बच्ची के लिए निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. बेतिया गौशाला रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर ऋषिकेश बताते हैं कि इस स्कीम में निवेश पर 7.6% का ब्याज मिलता है. आप 90 दिन से लेकर 10 साल तक की बच्ची के लिए यह खाता खुलवा सकते हैं. इसमें आप हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है. बच्ची के 21 साल के होने के बाद आप खाते से पूरे पैसों का निवेश कर सकते हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट

बीओआई के चीफ मैनेजर ऋषिकेश बताते हैं कि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट यानी पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर आपको शानदार रिटर्न के साथ ही टैक्स सेविंग का लाभ भी मिलेगा. आपको इस स्कीम पर 7.1% का रिटर्न कंपाउंड इन्वेस्ट के रूप में मिलता है. इस स्कीम में आप कुल 15 सालों के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इसमें हर साल मिनिमम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. 3 साल के बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं. 5 वर्ष के बाद जरूरत पड़ने पर इस खाते से आंशिक निकासी भी कर सकते हैं.

बुजुर्गों के लिए वरिष्ट नागरिक बचत योजना

अगर आप 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं और बैंक की एफडी से ज्यादा रिटर्न के साथ ही टैक्स सेविंग का भी लाभ पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपको 7.4% का ब्याज दर मिलता है. यह ब्याज हर तीन महीने के बाद डिपॉजिट पर मिलता है. आप सिंगल या पति-पत्नी के साथ खाता खुलवा सकते हैं.

इसमें पांच साल के लिए मिनिमम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु, 55-60 वर्ष की आयु वर्ग के रिटायर लोग, जिन्होंने वोलंटरी रिटायर्मेंट स्कीम (VRS) को चुना हो, रिटायर रक्षा कर्मी, जिनकी उम्र न्यूनतम 60 वर्ष हो निवेश कर सकते हैं. ध्यान रहे केवल 1 लाख रुपए से कम की राशि नकदी में जमा करने की अनुमति है. इससे अधिक राशि जमा करने के लिए चेक / डिमांड ड्राफ्ट देना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : अप्रैल 07, 2023, 4:51 अपराह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here