
[ad_1]
रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. वैसे तो नववर्ष पर लोग अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने जाते हैं, जहां वे हर दिन के कामकाज से अलग हटकर उक्त स्थान पर ही अपना पसंदीदा व्यंजन बनाते हैं और नए साल की शुरुआत करते हैं. लेकिन अगर आप इस नववर्ष को वीटीआर के पर्यटन स्थलों (जंगल) में मानना चाहते हैं तो इस खबर को गौर से पढ़िए और नववर्ष के पहले दिन ही खुद को भूखे पेट रहने से बचाइए. जी हां! दरअसल नए वर्ष 2023 के अवसर पर जंगलों में पिकनिक मनाने, भोजन बनाने, आग जलाने, शिकार करने तथा डीजे बजाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसको लेकर वन विभाग ने गांव में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के निदेशक नेशामणि के आदेश के अनुसार सभी वन क्षेत्र के रेंजर वनवर्ती क्षेत्र के गांव तथा समीप के जगहों में लाउड स्पीकर तथा बैनर लगाकर आवश्यक निर्देश जारी करना शुरू कर दिए हैं.
खाना बनाने से लेकर डीजे बजाने तक पर पाबंदी
वन विभाग की टीम द्वारा जारी की जाने वाली सूचना में लोगों को बताया जा रहा है कि वे वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा में सहयोग करें. जंगलों में आग ना जलाएं तथा खाना नहीं बनाएं. जंगल के अंदर शोर-गुल न करें. साथ ही डीजे न बजाएं. यहां समझने वाली बात यह है कि अब पर्यटकों को वीटी आर के जंगलों में नववर्ष पर घर से ही खाना लेकर आना होगा. साथ ही किसी भी प्रकार के शोर-गुल तथा नशे से परहेज करना होगा.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
जंगल में आने के संदिग्ध रास्तों को कर दिया गया है सील
गौरतलब है कि फॉरेस्ट रेंजर द्वारा वन कर्मियों को यह आदेश भी जारी किया गया है कि वन गश्ती दलों के जवान, वनपाल, वनरक्षी एवं सशत्र बल के जवान सामूहिक रूप से जंगलों, वनपथ आदि अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित कर दिन-रात छापेमारी करें. खास कर नेपाल व यूपी के रास्ते वीटीआर के जंगल में शिकारी तस्करों की घुसपैठ होने की आशंका जताई जा रही है. इसके बाद वीटीआर प्रशासन ने वन प्रमंडल एक व दो के आठ वनक्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक वैसे रास्ते को सील करने का निर्णय लिया है जिस रास्ते होकर शिकारी तस्करों का समूह वीटीआर के जंगलों में घुस सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, चंपारण न्यूज
प्रथम प्रकाशित : 29 दिसंबर, 2022, 20:30 IST
[ad_2]
Source link