
[ad_1]
रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ठंड के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है, तो दूसरी और रोजगार शिविर में रोजगार पाने के लिए बेरोजगार युवा भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिला मुख्यालय बेतिया में 3 जनवरी को लगे जॉब कैंप में ऐसी ही कुछ स्थिति देखने को मिली. यहां 250 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए आधे दर्जन से अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियां आई हुई थी. लेकिन यहां रोजगार के लिए आवेदन देने के लिए मात्र 21 युवा ही पहुंच पाए. दरअसल, ठंड ने यहां के जनजीवन को इतना प्रभावित किया है कि रोजगार की चाहत की गर्मी भी ठंड की इस बर्फ को पिघला नहीं पाई. नतीजा यह हुआ कि जॉब देने आई कंपनियां खाली हाथ वापस लौट गई.
8वीं से 12वीं पास तक मांगी गई थी योग्यता
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
3 जनवरी को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह 11 बजे से दोपहर के 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन व बायोडाटा जमा कर सकते थे. जॉब कैम्प में निजी नियोजक वेलस्पन इंडिया लिमिटेड द्वारा कुल-250 पदों के लिए इच्छुक युवक-युवतियों से आवेदन पत्र लेकर उन्हें नौकरी प्रदान किया जाना था, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि वहां महज 21 युवाओं ने अपना नामांकन कराया. गौरतलब है कि जॉब के लिए जरूरी योग्यता भी महज 8वीं से 12वीं पास तक की थी. इसके बावजूद मात्र 21 युवाओं ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई. उनमें से 13 को सेलेक्ट किया गया.
पाइप फीटर से लेकर इलेक्ट्रीशियन तक की थी जरूरत
जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार एक दिवसीय जॉब कैम्प में 18 से 30 वर्षीय अभ्यर्थियों को निजी नियोजक वेलस्पन इंडिया लिमिटेड द्वारा कुल-250 पदों के लिए चुना जाना था. इसमें ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पद तथा अप्रेंटिस फीटर व इलेक्ट्रीशियन के 50 पद के लिए चयन किया जाना था. 9500 से लेकर 14 हजार रुपए तक का वेतन निर्धारित था. गौरतलब है कि पश्चिम चंपारण के बाद ये कंपनियां दरभंगा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर समेत 8 जिलों में कैम्प आयोजित करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, चंपारण न्यूज
प्रथम प्रकाशित : 04 जनवरी, 2023, 15:09 IST
[ad_2]
Source link