[ad_1]
रिपोर्ट. आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. रेल प्रशासन ने छितौनी-तमकुही रोड नई रेल लाइन निर्माण परियोजना पर ग्रहण लगा दिया है. परियोजना के लिए दी गई भूमि अधिग्रहण की राशि 34 करोड़ 95 लाख 60 हजार 231 रुपये रेलवे ने लौटा लिया है. हालांकि गोरखपुर एनई रेलवे की ओर से डीएम को भेज गए पत्र में राशि वापस लेने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि भूमि अधिग्रहण के लिए राशि मार्च 2017 में ही दिया गया था. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल राय के अनुसार भू-अर्जन के मद में रेलवे की ओर उपलब्ध कराई गई राशि लौटा दी गई है.
173.98 एकड़ जमीन का होना था भू-अर्जन
इस रेल परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के छितौनी से लेकर तमकुही तक रेल लाइन का निर्माण कराया जाना था. जिससे गंडक पार के प्रखंड समेत यूपी-बिहार के लोगों को फायदा होता. लेकिन अब इस पर ग्रहण लग चुका है. रेल परियोजना के लिए 173.98 एकड़ जमीन का भू-अर्जन किया जाना था. इसके लिए जिला भू-अर्जन की तरफ से किसानों को पत्र भी जारी किया जा चुका था. लेकिन अब इस कार्य पर पानी फिर चुका है.
रेल लाइन पर खर्च हो चुके हैं 103 करोड़ रुपए
समझने वाली बात ये है कि रेल लाइन पर 103.31 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. 62 किलोमीटर की रेल परियोजना पर 269.78 करोड़ रुपये खर्च किये जाने थे. इसके तहत छितौनी स्टेशन भी बनकर तैयार हो चुका था. साथ ही 9.5 किलोमीटर में रेल लाइन का भी निर्माण कराया जा चुका था. गौर करने वाली बात ये है कि 20 फरवरी 2017 को परियोजना पर काम शुरू हुआ था, जिसके तहत अन्य कार्यों के साथ साथ 6 स्टेशनों का निर्माण भी कराया जाना था.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, चंपारण न्यूज
पहले प्रकाशित : 25 फरवरी, 2023, 13:37 IST
[ad_2]
Source link