
[ad_1]
आशीष कुमार
बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के कई शहरों में इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा का केंद्र तैयार किया गया है. इसको लेकर केंद्र से 500 गज की दूरी तक बैरिकेडिंग की जा रही है. साथ ही सड़कों पर जाम तथा बेवजह की पार्किंग पर भी रोक लगाई जा रही है. गन्ना का सीजन होने के कारण पहले से शहर में जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर को जाम मुक्त रखने के लिए कवायद शुरू की गई है. इस क्रम में बगहा के एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने दिन के समय गन्ना लदे वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश के बाद अब दिन के समय गन्ना लदे वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. नियम का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, जाम के कारण परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए प्रशासन ने गन्ने से लदी गाड़ियों के दिन के समय चलने पर रोक का निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में बगहा एसडीएम का कहना है कि एक फरवरी, 2023 से इंटरमीडिएट और फिर मीट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को आने एवं जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए 31 जनवरी से 23 फरवरी तक दिन में गन्ना लदे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाया गया है. आदेश को सख्ती से पालन कराने के लिए नगर थाना एवं पटखौली ओपी पुलिस को निर्देश दिया गया है.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
परीक्षार्थियों को होगी सुविधा
एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह के अनुसार, बगहा में छात्र-छात्राओं का परीक्षा सेंटर बनाया गया है. जबकि अभी गन्ना पेराई सत्र चल रहा है. साथ ही मुख्य सड़क मार्ग में रेलवे ढाला के समीप आरओबी भी निर्माणाधीन है. इस कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. अगर यही स्थिति बनी रही तो इंटरमीडिएट और मैट्रिक के परीक्षार्थियों को एग्जाम के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण से गन्ने से लदे ट्रक, ट्रैक्टर तथा ट्रॉली के परिचालन पर दिन में पूरी तरह रोक लगा दी गई है. परीक्षा बीतने तक सिर्फ रात में ही इनका परिचालन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, 12 बोर्ड परीक्षा, बिहार शिक्षा, चंपारण न्यूज, गन्ने की पट्टी, गन्ना किसान
पहले प्रकाशित : 30 जनवरी, 2023, 15:28 IST
[ad_2]
Source link