Home Bihar Weather in Bihar Today : पारा 44 डिग्री; स्कूल अब भी खुले हैं…सहरसा में छात्राएं बेहोश हुईं, दर्जन भर एडमिट

Weather in Bihar Today : पारा 44 डिग्री; स्कूल अब भी खुले हैं…सहरसा में छात्राएं बेहोश हुईं, दर्जन भर एडमिट

0
Weather in Bihar Today : पारा 44 डिग्री; स्कूल अब भी खुले हैं…सहरसा में छात्राएं बेहोश हुईं, दर्जन भर एडमिट

[ad_1]

बिहार में आज का मौसम: पारा 44 डिग्री, सहरसा के स्कूल में छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

सहरसा के इसी स्कूल में गर्मी की वजह से छात्राओं की तबीयत बिगड़ी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में अधिकतम तापमान करीब 44 डिग्री पहुंच चुका है। गुरुवार को भी हीट वेव ने लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है। पटना, शेखपुरा, मोतिहारी, खगड़िया सुपौल समेत 33 जिलों में हीट वेव चल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी की है। लोगों से तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इसके बावजूद कई जिलों में स्कूल खुले हैं। इसी दौरान सहरसा में अत्यधिक गर्मी के वजह से राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय की तकरीबन एक दर्जन से ऊपर छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गयी। आननफानन में प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्रा को सदर अस्पताल में करवाया गया। यहां सभी छात्रा इलाजरत हैं।

गुरुवार सुबह छात्राएं अपने अपने क्लास रूम में पढ़ाई कर रही थीं। अचानक क्लास 6 में पढ़ने वाली छात्रा ताशु प्रिया अचानक क्लास रूम में बेहोश होकर गिर गयी। उसके बाद धीरे-धीरे और छात्रा सबकी तबीयत खराब होने लगी। किसी को पेट में दर्द, किसा का पेट खराब, किसी को उल्टी और किसी को पेट में दर्द होने लगा। उसके बाद शिक्षिका रुपमा द्वारा छात्रा की तबीयत खराब होने को लेकर प्राचार्य को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही फ़ौरन प्राचार्य भूपेंद्र प्रसाद यादव द्वारा सभी छात्रा को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती है। इसमें दो छात्रा की हालत गंभीर है। छात्रा की पहचान तांशु प्रिया है और स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है।

अत्यधिक गर्मी की वजह से सबकी तबीयत खराब हो गई

छात्रा स्वीटी कुमारी ने कहा कि गर्मी के वजह अचानक पेट में दर्द, पेट खराब, उल्टी होने लगी। वहीं दूसरी छात्रा मोनिका राज की मानें तो हमलोगों को अत्यधिक गर्मी की वजह से सबकी तबीयत खराब हो गई है।किसी को पेट में दर्द, किसी को सिर में दर्द, किसी को उल्टी हो रहा है। अभी हमलोग अस्पताल आये हैं। शिक्षिका रुपमा ने कहा कि गर्मी अत्यधिक पड़ रहा है, जिसके वजह से छात्रा बेहोश होकर गिर गयी थी। इसको अस्पताल लेकर आए हैं, ट्रीटमेंट करवा रहे हैं।

प्राचार्य ने कहा कि एक बच्ची नर्वस हुई थी

राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय+2 के प्राचार्य भूपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एक बच्ची नर्वस हुई थी। इसकी जानकारी शिक्षिका द्वारा दी गयी। इसके बाद फ़ौरन बाइक पर बच्ची को बैठाकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाए, जहां इलाजरत हैं। इसके अलावे दर्जन भर बच्ची भी अस्पताल गयीं। बता दें कि सहरसा में स्कूल सुबह 11:45 तक चलते हैं। इधर, मौसम विभाग का कहना है कि तेज धूप में निकलने से बचें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here