Home Bihar Watch Video: झमाझम बारिश में सपना चौधरी के ठुमके ने लगाई आग, भीग-भीग कर थिरके लोग

Watch Video: झमाझम बारिश में सपना चौधरी के ठुमके ने लगाई आग, भीग-भीग कर थिरके लोग

0
Watch Video: झमाझम बारिश में सपना चौधरी के ठुमके ने लगाई आग, भीग-भीग कर थिरके लोग

[ad_1]

सासाराम. सपना चौधरी का नाम जुबान पर आते ही लोग थिरकने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के रोहतास जिले के काराकाट में. यहां सपना चौधरी की महफिल उस समय और रंगीन हो गई, जब झमाझम बारिश में भीग कर सपना चौधरी ठुमके लगाती रहीं. उनके हर ठुमके पर लोग कुर्बान होते दिखे. मौका था पूर्व विधायक सुनील पांडे की शादी की वर्षगांठ का. ऐसे में समर्थक काफी उत्साहित दिखे. देर रात तक इस महफिल में बारिश के बावजूद लोग टिके रहे. सपना चौधरी के एक-एक गीत पर पूरा गांव जश्न में डूबा रहा. इस दौरान विधायक अपने समर्थकों के साथ महफिल में मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भी बुलाया गया था. लेकिन लोगों को इंतजार था सपना चौधरी का. पहले तो स्थानीय कलाकारों को मंच पर मौका दिया गया. लेकिन जब लोग सपना-सपना चिल्लाने लगे, तो सपना चौधरी का मंच पर पदार्पण हुआ. जैसे ही सेलेब्रिटी सपना चौधरी ने ठुमके लगाने शुरू किए, पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा. इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस बारिश में सपना चौधरी के ठुमके ने मौसम गर्म कर दिया. खुले आकाश के नीचे बारिश में भीगती सपना चौधरी के डांस का लुत्फ उठाने के लिए लोग भी भीगते रहे.

पटना हाई कोर्ट ने सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अदालत में पेश न होने पर सख्‍त एक्‍शन

बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे की मैरेज एनवर्सरी

भोजपुर जिला के तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय अपनी लाजवाब मेजबानी के लिए जाने जाते हैं. खासकर भोजपुर और रोहतास के इलाके में समय-समय पर इनके द्वारा बड़ा आयोजन होता रहा है. ऐसे में जब सुनील पांडे की मैरेज एनवर्सरी हो तो, ऐसी महफिल सजनी लाजिमी है. इस दौरान सुनील पांडे ने अपनी पत्नी के साथ मंच पर केक काटकर शादी की वर्षगांठ मनाई और इसके बाद शुरू हो गया सपना चौधरी के नाच-गाने का दौर, जो देर रात तक चलता रहा.

टैग: Sapna choudhary new video, सासाराम समाचार, संक्रामक वीडियो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here