
[ad_1]
बगहा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र में शनिवार को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। यह आग वन क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगह पर लगाई गई थी। असामाजिक तत्वों के द्वारा मदनपुर वन क्षेत्र के वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के समीप, सिरिसिया के समीप तथा नौरंगिया के समीप वन में आग लगाई गई थी।
वन कर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया। VTR के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डा. नेसामनी के ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा वन में आग लगाई गई है। जिसकी जांच की जा रही है तथा वन कर्मियों के द्वारा फौरन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगी से हरे-हरे घास जिन्हें शाकाहारी जंगली जानवर खाते है जलकर नष्ट हो गए। VTR प्रशासन प्रत्येक वर्ष शाकाहारी जानवरों को खाने के लिए घास – पटेर आदि का रोपण किया जाता है । साथी खाली जगहों पर पौधारोपण भी किया जाता है। पौधा रोपण के बाद धीरे धीरे जंगल घना हो रहा था। परंतु कुछ असामाजिक तत्वों व भू माफिया को पसंद नहीं आ रहा है। जो प्रत्येक वर्ष फरवरी से जंगल में आग लगाने का सिलसिला शुरू करते हैं, जो बरसात में जाकर थमता है।
[ad_2]
Source link