
[ad_1]
हाइलाइट्स
रील बनाने के चक्कर में भरे बाजार युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.
फेसबुक, इंस्टाग्राम पर खूब लाइक तो मिले, लेकिन अब दर्ज हो गया केस.
दानापुर. नौबतपुर में रील बनाने को लेकर अक्सर यहां के युवक बेवजह राहगीरों को पीटते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो नौबतपुर थाना क्षेत्र में वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक को कुछ युवक पीटते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पिटाई किसी तरह की आपसी लड़ाई की वजह से नहीं हुई, न तो पीटने वाले युवकों का पिटाई खानेवाले युवक से कोई रिश्ता या दुश्मनी है. यह पिटाई इसलिए हो रही है कि युवक अकेला नौबातपुर बाजार में काम से आया था और रील में लाइक पाने वाले युवकों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद युवक की पिटाई होती रही और रील बनता रहा.
इन पीटने वाले युवकों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाना था. रील बनाने के लिए यह पिटाई बेवजह की जा रही है. युवक अपने काम से नौबतपुर बाजार आया था, लेकिन रील बनाने वाले युवकों के चक्कर में पड़ गया और बेचारा पिट गया. वीडियो में देख लीजिए किस तरह से बेरहमी से पिटाई की जा रही है.
खास बात यह कि पिटाई का वीडियो पिटाई करने वाले युवकों के दोस्तों ने ही बनाया है; और इसे इंस्टाग्राम रील पर पोस्ट भी कर वायरल भी कर दिया. खूब लाइक्स भी मिले. लेकिन, पिटाई खाने वाला युवक तब शर्मिंदा हो गया जब उसने इस रील में खुद को पिटते हुए देखा. इसके बाद वह परिजनों के साथ नौबतपुर थाना पहुंचा और यहां पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.
आपके शहर से (पटना)
दरअसल, रविवार की शाम करीब 4:00 बजे कुछ काम से रितिक कुमार नौबतपुर बाजार में गया था. इसी दौरान चारों युवक बिना कोई गुनाह के उसे घेरकर बेरहमी से पीटने लगा. वहां मौजूद लोगों ने रितिक को किसी तरह छुड़ाया. इसी बीच सोमवार को आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी रील बनाकर अपलोड कर दिया.
इस मामले को लेकर पीड़ित धनरूआ थाने के कैली, नवासी चक रितिक कुमार थाने में चेचौल निवासी अमन कुमार, सनी कुमार, अजवां निवासी परवीन और बालाठाकुर निवासी कुणाल के खिलाफ केस दर्ज कराई है. वहीं, नौबतपुर थानेदार रफीकुर रहमान ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Danapur news, फेसबुक पोस्ट, इंस्टाग्राम पोस्ट, इंस्टाग्राम वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट
पहले प्रकाशित : 08 फरवरी, 2023, 11:25 IST
[ad_2]
Source link