Home Bihar Video: बिना हिले-डुले घंटों खड़े रह सकते हैं स्टैच्यू आर्टिस्ट नयन, पटना सभ्यता द्वार पर मिलिए

Video: बिना हिले-डुले घंटों खड़े रह सकते हैं स्टैच्यू आर्टिस्ट नयन, पटना सभ्यता द्वार पर मिलिए

0
Video: बिना हिले-डुले घंटों खड़े रह सकते हैं स्टैच्यू आर्टिस्ट नयन, पटना सभ्यता द्वार पर मिलिए

[ad_1]

पटना. आपने स्टैच्यू आर्ट का नाम सुना होगा. यूरोप के कई देशों मे इसका खूब प्रचलन है. इस आर्ट में कलाकार किसी पब्लिक प्लेस या टूरिस्ट प्लेस में स्टैच्यू की मुद्रा में घंटों खड़े रहते हैं. अब यह आर्ट भारत में भी खूब फलने फूलने लगा है. इस आर्ट ने बिहार के कटिहार में रहने वाले एक युवक नयन कुमार राय को काफी प्रभावित किया है. वह पिछले कई दिनों से पटना गांधी मैदान के सभ्यता द्वार के नीचे एक ही मुद्रा में घंटों खड़े रहकर स्टैच्यू आर्ट को प्रदर्शित कर रहे हैं.

स्टैच्यू आर्टिस्ट नयन कुमार राय मूल रूप से कटिहार जिले के हैं. नयन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आठवीं तक की पढ़ाई कर सके हैं. उनका कहना है कि उसने स्टैच्यू आर्ट की बारीकियां यूट्यूब पर गोल्डेन बॉयज के परफॉर्मेंस को देखकर सीखी हैं. इसके बाद वे घंटों एक ही मुद्रा में खड़े रहने की प्रैक्टिस करने लगे. जब लगा कि वे भी ऐसा कर सकते हैं तो नाम कमाने की चाहत मन में संजोए पटना पहुंच गए.

नयन ने बताया कि उन्हें यूनिक स्टैच्यू आर्ट बहुत पसंद है और वह इसमें नाम कमाना चाहते हैं. नयन एक ही पोजीशन में 1 घंटे तक बिना हिले डुले स्टैच्यू बन कर खड़े रहते हैं. फिर 10 मिनट आराम करने के बाद दूसरी पोजीशन में 1 घंटे खड़े रहते हैं. इस तरह दिन भर अलग-अलग पोजीशन में यहां खड़े रहते हैं. नयन ने बताया जब लोग सेल्फी लेने के लिए आते हैं तो उन्हें काफी अच्छा महसूस होता है.

बिहार के पहले ऐसे आर्टिस्ट
नयन ने बताया कि वह बिहार के संभवतः पहले स्टैच्यू आर्टिस्ट हैं जो प्रतिदिन किसी एक जगह को चुनकर अपना परफॉर्मेंस करते हैं. उनका कहना है कि बिहार में स्टैच्यू आर्ट के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़े और वह इस क्षेत्र में देश दुनिया में एक नाम बनाएं और मुकाम हासिल करें. वह चाहते हैं कि वह स्टैच्यू आर्ट परफॉर्मेंस में पूरी दुनिया में वायरल हो जाएं और स्टेचू आर्टिस्ट के रूप में लोग उन्हें जाने.

लोगों से सहयोग की अपील
नयन जब भी परफॉर्म करते हैं तो सामने एक चैरिटी बॉक्स भी सामने रखी रहती है जिसमें प्रतिदिन 70 से 80 रुपये का कलेक्शन हो जाता है. उन्होंने सभी से इस कला को आगे ले जाने में सहयोग की अपील की है. सभ्यता द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड शंभी ने बताया कि यह पिछले कई दिनों से परफॉर्मेंस कर रहे हैं और यहां घूमने आने वाले लोग उनके साथ आकर फोटो क्लिक कराते हैं और वीडियो बनाते हैं.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here