[ad_1]
पटना. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हर दूसरे दिन सुर्खियों में न हों ऐसा हो नहीं सकता. कई बार उनके एक्शन चर्चा में रहते हैं तो कई बार उनके सपने. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सपना देखा और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसका वीडियो बनाकर बजाप्ता पोस्ट भी कर डाला. इस बार तेजस्वी यादव के सपने में साक्षात भगवान वासुदेव आए.
तेज प्रताप यादव के सपने में भगवान वासुदेव दिखे तो उन्होंने ट्विटर पर इसको लेकर वीडियो साझा किया और अपने मन की बात भी लिखी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”विश्व रूप दर्शन योग में मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं. इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है.”
बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने सपनों को लेकर प्राय: चर्चा में रहते हैं. इसी साल फरवरी महीने में भी उनके साथ चमत्कार हुआ था जब भूतपूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव उनके सपने में आए थे. इसकी जानकारी भी तेज प्रताप ने ट्विटर के माध्यम से साझा की थी. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें एक में वो साइकिल से अपने मंत्रालय जा रहे हैं तो दूसरी तस्वीर मुलायम सिंह की थी.
आपके शहर से (पटना)
मुलायम सिंह के सपने में आने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज दिनांक 22.2.2023 को सुबह मैंने स्वप्न में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा. उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं. आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूं.”
इसके पहले तेज प्रताप यादव ने बीते साल दावा किया था कि शिरडी के साईं बाबा ने उन्हें चमत्कार दिखाया है. तेज प्रताप ने तब कहा था कि वह टीवी पर साईं बाबा सीरियल देख रहे थे. उन्होंने बाबा को याद करते हुए सोचा था कि काश कि उन्हें आशीर्वाद स्वरूप साईं बाबा का भभूत मिल जाए. इसके बाद जब वे अपने घर में ही बने कार्यालय में गए तो टेबल पर उन्हें साईं बाबा के (शिरडी की उदी) भभूत का पैकेट मिला. वह इसे देख कर दंग रह गए. तेज प्रताप ने इसे अपने ऊपर साईं बाबा और भगवान श्री कृष्णा की कृपा बताई.
बता दें कि तेज प्रताप यादव प्राय: चर्चा में रहते हैं. अपने सपनों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव कभी रील्स बनाने लगते हैं तो कभी ब्लॉग. एक बार इसी तरह का ब्लॉग बनाते हुए तब उन्होंने नीतीश सरकार में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की थी जब महागठबंधन की सरकार नहीं बनी थी. इसके बाद से ही संकेत मिल रहे थे कि हो सकता है कि बिहार में यह भविष्य की राजनीति का कोई संकेत हो. बाद में नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन बना लिया. अब भगवान वासुदेव का सपना किस बात का संकेत है, यह आने वाला वक्त बताएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: आश्चर्यजनक समाचार, बिहार के समाचार, बिहार वायरल खबर, लालू प्रसाद यादव, Mulayam Singh Yadav, ओएमजी न्यूज, शिरडी साईं बाबा, Tej Pratap Yadav, Tejpratap yadav, वायरल खबर
पहले प्रकाशित : 23 मार्च, 2023, 09:00 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link