Home Bihar Video: ‘आओगे जब तुम साजना…’ RJD MLA चेतन आनंद ने गाया गाना तो भावुक हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन – former mp anand mohan son rjd mla chetan anand singing song aaoge jab tum sajna jab we met – News18 हिंदी

Video: ‘आओगे जब तुम साजना…’ RJD MLA चेतन आनंद ने गाया गाना तो भावुक हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन – former mp anand mohan son rjd mla chetan anand singing song aaoge jab tum sajna jab we met – News18 हिंदी

0
Video: ‘आओगे जब तुम साजना…’ RJD MLA चेतन आनंद ने गाया गाना तो भावुक हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन – former mp anand mohan son rjd mla chetan anand singing song aaoge jab tum sajna jab we met – News18 हिंदी

[ad_1]

पटना. बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की पैरोल अवधि रविवार को खत्‍म गई, लिहाजा उन्‍हें फिर से जेल जाना पड़ेगा. इससे एक दिन पहले आनंद मोहन के बेटे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘आओगे जब तुम साजना’ गीत गाकर आनंद मोहन को विदाई दी. बता दें कि बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. गोपालगंज के तत्‍कालीन डीएम जी कृष्‍णैया की हत्‍या के मामले में सजा होने के बाद पिछले करीब 15 साल से जेल में बंद आनंद मोहन पारिवारिक कारणों से पैरोल पर कुछ अवधि के लिए जेल से बाहर आ पाए थे.

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद से विधायक हैं. उन्होंने अपना जन्मदिन एक दिन पहले यानी 19 नवंबर को मनाया, क्‍योंकि 20 नवंबर को आनंद मोहन की पैरोल अवधि समाप्त हो रही थी. इसके चलते जन्मदिन के कार्यक्रम में बॉलीवुड मूवी ‘जब वी मेट’ का गाना ‘आओगे जब तुम साजना, अंगना फूल खिलेंगे’ गाया था. इसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो गया. पिता पुत्र के इस प्यार के अंदाज को सभी लोग खूब सराह रहे हैं. इस गाने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह भावुक नजर आए.

पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह अपनी बेटी सुरभि की सगाई में शामिल होने के लिए पैरोल पर बाहर आए थे.वहीं, सुरभि के सगाई समारोह में आनंद मोहन, लवली आनंद समेत बिहार के तमाम राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए.

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने जताया दुख

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए अपनी पीड़ा का इजहार किया. उन्‍होंने लिखा कि आनंद मोहन के दोबारा जेल जाने की खबर से मन दुखी है, उनके साथ अब अन्‍याय किया जा रहा है. मांझी ने ये भी कहा कि वे पूरी तरह से आनंद मोहन और उनके परिवार के साथ हैं. इसके साथ मांझी ने कहा है कि आनंद मोहन को जेल से स्‍थायी तौर पर रिहा करने की दिशा में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पहल करनी चाहिए. बता दें कि आनंद मोहन के समर्थक लंबे समय से उनकी रिहाई के लिए अभियान चला रहे हैं. वहीं, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर उनके परिवार की उम्‍मीदें बढ़ गई हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 21 नवंबर, 2022, 09:18 AM IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here