Home Bihar Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, यहां जानिए नियम

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, यहां जानिए नियम

0
Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, यहां जानिए नियम

[ad_1]

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. आपने तो सुना होगा धर्म शास्त्र में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक होता हैं. पंडित मनोत्पल झा कहते हैं की झाड़ू को रखने के लिए दिशा का महत्व हैं और रख रखाव के नियमों का पालन जरूरी है. जिससे आपको को बहुत लाभ होगा. थोड़ी सी चूक से हो जायेगा बहुत नुकसान. इस नियम का पालन कर आप नुकसान से बच जाएंगे.

इस दिशा में झाड़ू रखना सबसे उचित
पूर्णिया के चर्चित पंडित व ज्योतिषाचार्य पंडित मनोत्पल झा कहते हैं की झाड़ू रखने के लिए उचित दिशा का ज्ञान जरूरी है. झाड़ू का रखरखाव का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा चार दिशा होते हैं, ईशानकोण, अग्निकोण, नैऋत्तकोण और भंडारकोण. लेकिन दक्षिणदिशा और पश्चिम दिशा के बीच झाड़ू रखना सबसे उचित माना गया. पंडित जी कहते की झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. जब भी रखें तो इसे नीचे लेटा कर रखें और उनका मुंह हमेशा पूरब दिशा की तरफ करके रखने से ज्यादा लाभ मिलेगा.

आपके शहर से (पूर्णिया)

समय से लगाए झाडू, नहीं तो होगा भारी नुकसान
पंडित जी कहते हैं बहुत लोग साफ सफाई के चक्कर में बार बार झाडू लगाते हैं.जब मन तब झाड़ू लगाने लगते है. ऐसा कदापि नहीं करें, इससे बहुत नुकसान होगा.उन्होंने कहा सुबह हो या शाम जब झाडू लगाना हो तो पुरुष हो या महिला झाड़ू लगाने से पहले सर्वप्रथम सुबह उठने के तत्पश्चात सर्वप्रथम ईश्वर को नमन करें. धरती माता को प्रणाम करें और झाड़ू उठा कर किसी भी दिशा से लगाना शुरू नहीं करें नहीं तो माता लक्ष्मी नाराज होगी.

झाडू लगाना इस दिशा से करें शुरू
मनोत्पल झा कहते हैं झाडू किसी भी दिशा से लगाना शुरू नहीं करना चाहिए. जब आप झाडू लगाना शुरू करें तो पहले पश्चिम दिशा या उत्तर दिशा से झाड़ू लगाना शुरू करें. इससे आपके घर के अंदर की लक्ष्मी रुकी रहेगी और बाहर से लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी. साथ ही साथ कहते हैं झाडू लगाने के बाद गंदा कचरा को कुड़ेदान में डालें. यत्र तत्र नहीं जमा रखे इससे दरिद्रता और मुश्किले बढ़ती रहेगी

घर के सदस्यों के निकलने के तुरंत बाद महिलाएं ना लगाए झाडू
पंडित जी कहते हैं अक्सर कई लोग अपने घर के सदस्य के बाहर निकलते ही महिलाएं तुरंत झाड़ू लगा लेती हैं, ऐसा नहीं करें. अगर आप घर से निकले तो तुरंत झाड़ू ना लगाएं. इससे आपका काम सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा झाडू खरीदने, रखने एवं लगाने के अलग- अलग महत्व हैं.

इस दिन झाडू को खरीदने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
ज्योतिषाचार्य कहते हैं झाड़ू खरीदने के लिए अगर कोई पर्व त्योहार का दिन हो तो सभी दिन शुभ है. लेकिन नियमित तौर पर लगाने के लिए शनिवार को झाड़ू खरीदे अति उत्तम होगा. गुरुवार और शुक्रवार को झाड़ू नहीं खरीदे. उन्होंने कहा झाड़ू अगर छोटा हो जाए तो उन्हें जल्द से जल्द बदल दें. झाड़ू लंबा से लंबा होगा तो झाड़ू लगाने में आसानी होगी. कमर दर्द भी नहीं होगा और कई फायदा होगा.

टैग: लक्ष्मी पूजा, Purnia news, उत्तर, वास्तु टिप्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here