Home Bihar UPSC Result 2021: जॉब करते हुए गोपालगंज के दिव्यांश ने यूपीएससी में लहराया परचम, 153वीं रैंक लाकर बने आईएएस

UPSC Result 2021: जॉब करते हुए गोपालगंज के दिव्यांश ने यूपीएससी में लहराया परचम, 153वीं रैंक लाकर बने आईएएस

0
UPSC Result 2021: जॉब करते हुए गोपालगंज के दिव्यांश ने यूपीएससी में लहराया परचम, 153वीं रैंक लाकर बने आईएएस

[ad_1]

मुकेश कुमार, गोपालगंज: गोपालगंज के दिव्यांश शुक्ला ने आईएएस बनकर जहां अपना प्रतिभा साबित कर दी है। वहीं बेटे की इस उपलब्धि से उसके घर में भी जश्न का माहौल है। गांव के लोग खुशी से झूम उठे हैं और एक दूसरे को जश्न की मिठाईयां बांट रहे हैं। गोपालगंज के थावे प्रखंड के वृंदावन गांव के रहने वाले दिव्यांश शुक्ला को यूपीएससी की परीक्षा में 153वीं रैंक मिली है। इस रैंक के साथ ही वह आईएएस के लिए चयनित हुए हैं।


दिव्यांश ने गोरखपुर से ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की
दिव्यांश शुक्ला के पिता का नाम सुभाष शुक्ला है। बेटे की उपलब्धि से गदगद सुभाष शुक्ला ने बताया कि वे केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर एयरपोर्ट में प्रवक्ता है। उनकी तीन बेटियां और सबसे छोटा बेटा दिव्यांश है। उनके सभी बच्चों ने केवीएस गोरखपुर, एयरपोर्ट से ही पढ़ाई पूरी की है। उनके सबसे छोटे और इकलौते बेटे दिव्यांश शुक्ला ने भी केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर से ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है। वह बचपन से ही होनहार है। उसने बारहवीं की क्लास में भी टॉप किया था।

धनबाद में जॉब करते हुए की थी IAS की तैयारी
पिता ने बताया कि दिव्यांश ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उसका कैंपस सिलेक्शन सीसीएल कोलियरी धनबाद में चयन हो गया। वह वहीं पर जॉब कर रहा था और इसके साथ ही वह आईएएस की तैयारी भी कर रहा था। इस बार दूसरे प्रयास में ही दिव्यांश ने 153वी रैंक लगाकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

दिव्यांश के गांव में जश्न का माहौल
दिव्यांश की इस उपलब्धि से घर में और गांव में जश्न का माहौल है। गांव के लोग भी परिवार वालों को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। दिव्यांश के पिता सुभाष शुक्ला ने कहा कि हर बेटे को अपनी लक्ष्य हासिल करते रहने तक प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए। तभी उसे यह सफलता हाथ लगेगी। बहरहाल दिव्यांश की इस उपलब्धि से गोपालगंज के लोगों में भी खुशी का माहौल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here