Home Bihar Upendra Kushwaha News : ललन से गतिरोध पर ‘कुशवाहा’ की हिस्सेदारी लेकर JDU से निकल सकते हैं उपेंद्र, फैसला आज

Upendra Kushwaha News : ललन से गतिरोध पर ‘कुशवाहा’ की हिस्सेदारी लेकर JDU से निकल सकते हैं उपेंद्र, फैसला आज

0
Upendra Kushwaha News : ललन से गतिरोध पर ‘कुशवाहा’ की हिस्सेदारी लेकर JDU से निकल सकते हैं उपेंद्र, फैसला आज

[ad_1]

उपेंद्र कुशवाहा।

उपेंद्र कुशवाहा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जनता दल यू की संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ आज पार्टी के लिए भी अहम दिन है। कुशवाहा जदयू को बीमार बताते हुए इलाज की बात पर कायम हैं और इसी बात पर बैठक का दूसरा दिन है। संभव है कि बात हिस्सेदारी की चले। कुछ ही देर में पटना की सिन्हा लाइब्रेरी में कुशवाहा और उनसे जुड़े लोग पार्टी की दशा-दिशा के बहाने अपनी दशा-दिशा भी तय करेंगे। रविवार को बैठक के पहले दिन कुशवाहा के नेतृत्व में जदयू की हालत पर विचार करने बैठे नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताई थी, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। सोमवार को हो रही बैठक के अंत तक यह तय होने के आसार हैं कि अगर जदयू इस बैठक में शामिल नेताओं-पदाधिकारियों पर कार्रवाई करता है तो कुशवाहा को कब-कैसे पार्टी में हिस्सेदारी लेकर निकल सकेंगे। रविवार को जदयू ने कोई एक्शन नहीं लिया था, जबकि ‘अमर उजाला’ ने बैठक में शामिल प्रमुख नेताओं के नाम जाहिर कर दिए थे। अब अगर इनपर कार्रवाई होती है तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के मुख्य धारा में लौटना भी तय है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here