Home Bihar Unique invitation: बगहा में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, कार्ड की जगह आंवले का पौधा देकर शादी का निमंत्रण

Unique invitation: बगहा में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, कार्ड की जगह आंवले का पौधा देकर शादी का निमंत्रण

0
Unique invitation: बगहा में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, कार्ड की जगह आंवले का पौधा देकर शादी का निमंत्रण

[ad_1]

बेतिया: बगहा के रामनगर पंचायत के खटौरी गांव में शुभ विवाह के अवसर पर एक अनोखी पहल की गई है। यह पहल पंचायत की मुखिया अस्मिता की ओर से की गई है। अस्मिता देवी की बेटी तृप्ती विजय की शादी 8 दिसंबर की होनी है। वैवाहिक कार्यक्रम में करीब 2000 हजार लोग का निमंत्रण जाएगा। बताते चलेगी ग्राम पंचायत राज खटौरी की मुखिया ने अपनी बेटी की शादी में लोगों को निमंत्रण पत्र के जगह पर आंवले की पेड़ के साथ एक छोटा सा निमंत्रण पत्र देने का कार्य प्रारंभ किया।

उन्होंने बताया कि लोग शुभ विवाह के लिए बड़े-बड़े कार्ड छपवा कर अपने रिश्तेदारों में बांटा करते हैं। इसके कारण उस पर छपे देवी देवताओं का मूर्ति का भी अपमान होता है, क्योंकि उसे लोग बाद में कूड़े कचरे में डाल देते हैं। कचरे के कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।

दरअसल पर्यावरण की देखरेख करना हम लोगों का कर्तव्य है। हमें स्वच्छता पर ध्यान रखना है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना अनिवार्य है यह चीज हम अपने पूरे पंचायत वासियों सहित अन्य सगे संबंधियों को पौधा देना उचित समझी जिसके तहत मैंने यह पहल किया हालांकि इस विचार से क्षेत्र के चारों तरफ इस अनूठी पहल का चर्चा जोरों पर है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here