HomeBiharUniform Civil Code: ‘जिस आग से खेल रहे हैं, उसी में जल जाएंगे’ महमूद मदनी के यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिए बयान पर भड़के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा
संदीप कुमार, बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने जमीअत उलमा के अध्यक्ष महमूद मदनी पर जमकर हमला बोला। दरअसल मदनी ने एक बयान में कहा था कि भारत में वह यूनिफॉर्म सिविल कोड की खिलाफत करेंगे। इसको लेकर सांसद ने कहा कि मदनी आग से खेल रहे हैं और वह इसी आग में जल जाएंगे। यूनिफॉर्म सिविल कोड यूरोप, अमेरिका और तुर्की में सही है तो भारत में गलत कैसे होगा। भारत का 10 हजार साल पुराना इतिहास रहा है ऐसे में ज्ञानवापी में सिर्फ सर्वे हो रहा है। किसी चीज का सर्वे इतिहास जानने के लिए किया गया है यह किसी समुदाय पर आक्रमण करना नहीं होता है। आक्रमणकारी और समकालीन मुसलमानों में अंतर है, समकालीन मुसलमान हमारे पूर्वजों से जुड़े हुए हैं।
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा ज्ञानवापी पर दिए गए बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद बिखराव के रास्ते पर है जिस पाकिस्तान में बंटवारे के समय 23 प्रतिशत हिंदू थे वहां आज 1% भी हिंदू नहीं रह गए हैं और मंदिर सुरक्षित नहीं है। इमरान खान अपने अस्तित्व बचाने के लिए ज्ञानवापी का सहारा ना लें। भारत के हिंदू और मुसलमान भारत के राष्ट्रीयता से जुड़े हुए हैं। दरअसल राकेश सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं जहां आज उन्होंने तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के कई जगहों पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने तेघरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तो पिढ़ौली गांव में अपहृत निकेश के परिजनों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही तेघड़ा के कई इलाकों में गंगा कटाव स्थल का जायजा लिया। देर शाम मधुरापुर गांव में किसान संवाद में भी शामिल हुए।