Home Bihar TTE beaten passenger in Train: पवन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बहस होने पर जमकर धुना

TTE beaten passenger in Train: पवन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बहस होने पर जमकर धुना

0
TTE beaten passenger in Train: पवन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बहस होने पर जमकर धुना

[ad_1]

ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट करते टीटीई का वायरल वीडियो।

ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट करते टीटीई का वायरल वीडियो।
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

ट्रेन में बेटिकट यात्रा करने पर अगर तनातनी हो जाए तो चल टिकट निरीक्षक, यानी टीटीई किसी को पीट भी सकते हैं! ऐसा कहीं लिखा नहीं है, लेकिन ऐसी घटना सामने आई है। वह भी पटना एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन में। मुजफ्फपुर स्टेशन के आसपास चलती ट्रेन में। टिकट नहीं रहने पर बदतमीजी के आरोप में दो टीटीई ने यात्री की जमकर धुनाई कर दी। वायरल वीडियो को देख रेलवे ने दोनों टीटीइ को निलंबित कर दिया है।

यात्री को खींचकर नीचे उतार लिया
वीडियो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस का है। इसमें दो टीटीई मिलकर एक यात्री को जमकर लात-जूतों से पीट रहे हैं। ट्रेन में सवार लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल है। जांच में सामने आया है कि यह घटना 2 जनवरी की रात समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली रेलवे स्टेशन के आसपास हुई। वीडियो में यह दिख रहा है कि एक टीटीई ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री राकेश रंजन से टिकट मांगता है। टिकट दिखाने और नहीं दिखाने की बात पर दोनों में बहस होती है। बहसबाजी आगे बढ़ते हुए अपशब्दों में बदल जाती है। फिर टीटीई ने अपना मेमो रसीद, बैग, आईकार्ड आदि बगल वाली सीट पर रखा और यात्री को खींचकर नीचे उतार लिया। हल्ला सुनकर एक और टीटीई पहुंच गया। फिर दोनों ने मिलकर उस यात्री का पैर पकड़ते हुए नीचे पटक दिया। यात्री के नीचे गिरते ही दोनों टीटीई उस लात-जूतों से पीटने लगे। बाकी यात्री तमाशबीन होकर यह सब देखते रहे और कुछ वीडियो भी बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। यात्री को बुरी तरह पीटने के बाद दोनों टीटीई चले गए।

डीआरएम तक पहुंचा मामला, निलंबित
यह विडियो मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के पास भी पहुंचा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि किसी ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मामला जब समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक अग्रवाल तक पहुंचा तो वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) चंद्रशेखर प्रसाद के आदेश पर दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया गया। दोनों टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत बताए गए।

विस्तार

ट्रेन में बेटिकट यात्रा करने पर अगर तनातनी हो जाए तो चल टिकट निरीक्षक, यानी टीटीई किसी को पीट भी सकते हैं! ऐसा कहीं लिखा नहीं है, लेकिन ऐसी घटना सामने आई है। वह भी पटना एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन में। मुजफ्फपुर स्टेशन के आसपास चलती ट्रेन में। टिकट नहीं रहने पर बदतमीजी के आरोप में दो टीटीई ने यात्री की जमकर धुनाई कर दी। वायरल वीडियो को देख रेलवे ने दोनों टीटीइ को निलंबित कर दिया है।

यात्री को खींचकर नीचे उतार लिया

वीडियो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस का है। इसमें दो टीटीई मिलकर एक यात्री को जमकर लात-जूतों से पीट रहे हैं। ट्रेन में सवार लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल है। जांच में सामने आया है कि यह घटना 2 जनवरी की रात समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली रेलवे स्टेशन के आसपास हुई। वीडियो में यह दिख रहा है कि एक टीटीई ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री राकेश रंजन से टिकट मांगता है। टिकट दिखाने और नहीं दिखाने की बात पर दोनों में बहस होती है। बहसबाजी आगे बढ़ते हुए अपशब्दों में बदल जाती है। फिर टीटीई ने अपना मेमो रसीद, बैग, आईकार्ड आदि बगल वाली सीट पर रखा और यात्री को खींचकर नीचे उतार लिया। हल्ला सुनकर एक और टीटीई पहुंच गया। फिर दोनों ने मिलकर उस यात्री का पैर पकड़ते हुए नीचे पटक दिया। यात्री के नीचे गिरते ही दोनों टीटीई उस लात-जूतों से पीटने लगे। बाकी यात्री तमाशबीन होकर यह सब देखते रहे और कुछ वीडियो भी बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। यात्री को बुरी तरह पीटने के बाद दोनों टीटीई चले गए।

डीआरएम तक पहुंचा मामला, निलंबित

यह विडियो मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के पास भी पहुंचा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि किसी ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मामला जब समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक अग्रवाल तक पहुंचा तो वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) चंद्रशेखर प्रसाद के आदेश पर दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया गया। दोनों टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत बताए गए।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here